पांच को साइकिल यात्रा निकाल सरकार की कमियां गिनाएंगे सपाई

वरिष्ठ सपा नेता स्व पं. जनेश्वर मिश्र की जयंती पांच अगस्त को सभी तहसील क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा निकालेगी। यात्रा की तैयारी के लिए सपा कार्यालय पर रविवार को बैठक कर खाका खींचा गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एड. प्रमोद त्यागी ने की व संचालन जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:43 PM (IST)
पांच को साइकिल यात्रा निकाल सरकार की कमियां गिनाएंगे सपाई
पांच को साइकिल यात्रा निकाल सरकार की कमियां गिनाएंगे सपाई

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। वरिष्ठ सपा नेता स्व पं. जनेश्वर मिश्र की जयंती पांच अगस्त को सभी तहसील क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा निकालेगी। यात्रा की तैयारी के लिए सपा कार्यालय पर रविवार को बैठक कर खाका खींचा गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एड. प्रमोद त्यागी ने की व संचालन जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि छोटे लोहिया के नाम से मशहूर समाजवादी आंदोलन के अग्रणी नेता पंडित जनेश्वर मिश्र के योगदान को नमन करते हुए पांच अगस्त को उनके जन्मदिन पर सपा सरकार के दौरान हुए ऐतिहासिक कार्यो तथा योजनाओं की जानकारी देने व भाजपा सरकार के दौरान यूपी की बदहाली को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत जिले की सभी तहसील व विधानसभा क्षेत्रों में सपा कार्यकर्ता साइकिल यात्रा चलाकर सपा सरकार बनाने की अपील करेंगे।

पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी ने कहा कि साईकिल रैली की सफलता के लिए सपा के सभी पूर्व विधायक पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व विधान सभा प्रत्याशियों एवं सभी विधानसभा अध्यक्ष एवं चुनाव लड़ने के सभी दावेदार एवं सभी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, पदाधिकारियों में न्याय पंचायत व सेक्टर के रूप में साइकिल यात्रा चलाने के निर्देश दिए।

पूर्व मंत्री उमा किरण, पूर्व विधायक अनिल कुमार, अलीम सिद्दीकी,पूर्व मंत्री महेश बंसल,पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, सपा नेता राकेश शर्मा, सैय्यद अली अब्बास का•ामी, गौरव जैन, साजिद हसन, सचिन अग्रवाल, अंसार आढ़ती व वसी अंसारी आदि शामिल रहे।

साइकिल यात्रा के लिए बनाई रणनीति

जागरण संवाददाता, खतौली : बुढ़ाना रोड स्थित काजी फार्म हाउस पर सपाइयों ने बैठक की, जिसमें 5 अगस्त को होनी वाली साइकिल यात्रा के लिए रणनीति बनाई। जिला उपाध्यक्ष असद पासा ने कहा कि जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर साइकिल यात्रा का आयोजन होगा, जिसके माध्यम से गांव-गांव सपा अपनी नीतियों को पहुंचाने का काम करेगी। अध्यक्षता चेयरपर्सन पुत्र नबील अहमद ने की तथा संचालन काजी फसीह अख्तर ने किया। बैठक में नगराध्यक्ष इरशाद जाट, आबिद कसार , वसीम राणा, बिलाल अख्तर, देवेंद्र कुमार, अर्पित गुप्ता, विनय उपाध्याय, गौरव शर्मा, अफशान सिद्दीकी, आरिफ खान व मोहम्मद नावेद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी