बूट पॉलिश कर जताया बेरोजगारी का विरोध

सपा छात्र नेताओं ने देश-प्रदेश मैं बढ़ती बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं ने अस्पताल चौराहे पर बूट पॉलिश कर बेरोजगारी का विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
बूट पॉलिश कर जताया बेरोजगारी का विरोध
बूट पॉलिश कर जताया बेरोजगारी का विरोध

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। सपा छात्र नेताओं ने देश-प्रदेश मैं बढ़ती बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं ने अस्पताल चौराहे पर बूट पॉलिश कर बेरोजगारी का विरोध जताया।

अस्पताल चौराहे पर छात्र नेता यूसुफ गौर के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ताओ ने नारे बाजी करते हुए जूतों पर पॉलिश किया। यूसुफ गौर ने कहा कि देश-प्रदेश की मौजूदा सरकार छात्र विरोधी है। सरकार ने छात्रों व नौजवानों से मुंह मोड़ लिया है और बेरोजगारी की मार झेलने के लिए छोड़ दिया है। छात्र नेता यूसुफ गौर ने कहा की अगर सरकार जल्द ही होश में नहीं आती है तो सपा छात्र सभा बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का काम करेगी। इस दौरान-डा. नूरहसन सलमानी, शिवम त्यागी, शुभम त्यागी, दिलनवा•ा सलमानी, सुहैल मलिक, अरशद, नईम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी