कारगिल शहीद बचनसिंह की पुण्यतिथि पर किया नमन

कारगिल युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुए लांस नायक बचन सिंह की 22वीं पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन किया गया। स्वजन एवं गणमान्य लोगों ने हवन-यज्ञ में आहुति देकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:58 PM (IST)
कारगिल शहीद बचनसिंह की पुण्यतिथि पर किया नमन
कारगिल शहीद बचनसिंह की पुण्यतिथि पर किया नमन

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। कारगिल युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुए लांस नायक बचन सिंह की 22वीं पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन किया गया। स्वजन एवं गणमान्य लोगों ने हवन-यज्ञ में आहुति देकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

शहर के सैनिक बोर्ड के निकट पचेंडा कलां मार्ग स्थित शहीद बचन सिंह स्मारक पर रविवार सुबह हवन-यज्ञ हुआ। शहीद की पत्नी कामेश बाला, बेटे हेमंत कुमार, पूर्व प्रधान चरण सिंह, ऋषिपाल फौजी, दिनेश फौजी, नरेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार व टिकू आदि ने लांस नायक शहीद बचन सिंह की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देकर शत्-शत् नमन किया। पंडित कल्लू ने हवन-यज्ञ संपन्न कराया। टाइगर हिल की चोटी पर दुश्मनों से लिया था लोहा

पचेंडा कला गांव निवासी महावीर सिंह के बेटे बचन सिंह की वर्ष 1988 में सेना में लांस नायक के पद पर नियुक्ति हुई थी। वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध में 12 जून की रात्रि में तोलोलिग व टाइगर हिल की चोटियों पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। जनप्रतिनिधि व अधिकारी श्रद्धांजलि देने नहीं आए

13 जून को प्रत्येक वर्ष बचन सिंह शहीद स्मारक पर शहीद लांस नायक की पुण्यतिथि मनाई जाती है। रविवार को भी 22वीं पुण्यतिथि मनाई गई, लेकिन कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि शहीद की प्रतिमा पर फूल चढ़़ाने नहीं आया।

रजनीश बने अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को जटमुझेड़ा गांव में हुई। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सतबीर यादव व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य पंडित भगवान शर्मा उपस्थित रहे। संचालन केके शर्मा ने किया। प्रदेश अध्यक्ष सतबीर यादव की सहमति से ग्राम प्रधान संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें निरगाजनी प्रधान रजनीश शर्मा को जिला अध्यक्ष बनाया गया। भोपा प्रधान तरुण कुमार को उपाध्यक्ष, जौली के प्रधान साजिद अहमद को जिला महासचिव, बेहड़ा के प्रधान शोएब अहमद को जिला कोषाध्यक्ष, बेलड़ा प्रधान भोपाल सिंह को संरक्षक बनाया गया। दहचंद प्रधान सुशील कुमार को चरथावल ब्लाक अध्यक्ष, किथौड़ा प्रधान शमीम अहमद को जानसठ ब्लाक अध्यक्ष, जटमुझेड़ा प्रधान नीरज चौधरी को सदर ब्लाक अध्यक्ष, नन्हेड़ा प्रधान आदेश को मोरना ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया।

chat bot
आपका साथी