इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को किया नमन

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उधर विभिन्न कार्यक्रमों में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:23 PM (IST)
इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को किया नमन
इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को किया नमन

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उधर, विभिन्न कार्यक्रमों में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

नगर कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। जिला उपाध्यक्ष योगेश खारी ने कहा कि देश हमेशा दोनों महान आत्माओं को याद रखेगा। इस मौके पर नगराध्यक्ष खालिद सिद्दीकी, हाजी इजहार, सरदार मंजीत सिंह, राहत इकबाल, वीरभान कटारिया, रामलाल प्रधान, मैराज अंसारी, मोहम्मद शहजाद आदि मौजूद रहे। उधर, इंदिरा गांधी स्मारक समिति खतौली ने इंदिराजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया। समिति के सदस्यों ने पटेलजी की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर अशोक शर्मा, मुकेश शर्मा, हकीम जफर महमूद, दिलशाद सिद्दीकी, राजपाल, राहत अली, विजय प्रकाश, अनोज श्रीवास्तव, बिजेंद्र तितोरिया, अफजाल सलमानी, जयभगवान कौशिक आदि मौजूद रहे।

पटेल जागृति मंच ने बसंत सिनेमा मोड़ स्थित लौह पुरुष की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पूर्व आयोजित गोष्ठी में लौह पुरुष के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। संरक्षक सत्येन्द्र आर्य, अध्यक्ष अमरेश गुर्जर, सचिव सुशील गुर्जर, रामदेव शास्त्री, भारतवीर आर्य, महराज सिंह, जगदीश प्रधान आदि मौजूद रहे।

श्री कुंद-कुंद जैन इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में लौह पुरुष को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी