जयंती पर महाकाल भैरव बाबा का रुद्राभिषेक

श्रीमहाकाल बटुक भैरव एवं शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर कल्लरपुर कछौली में महाकाल भैरव बाबा की जयंती पर तीसरे दिन मां भगवती का जागरण हुआ। बाबा का विशेष हवन-पूजन किया गया। आधी रात में बाबा का रुद्राभिषेक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:25 PM (IST)
जयंती पर महाकाल भैरव बाबा का रुद्राभिषेक
जयंती पर महाकाल भैरव बाबा का रुद्राभिषेक

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। श्रीमहाकाल बटुक भैरव एवं शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर कल्लरपुर कछौली में महाकाल भैरव बाबा की जयंती पर तीसरे दिन मां भगवती का जागरण हुआ। बाबा का विशेष हवन-पूजन किया गया। आधी रात में बाबा का रुद्राभिषेक किया गया।

जागरण में देर रात तक बाबा बाबा भैरव व मां भगवती के भजनों का गुणगान किया गया। भजनों में भक्ति की बयार बह उठी। आधी रात में बाबा का रुद्राभिषेक किया गया। महंत ठा. नकली सिंह, कमल किशोर राणा, चौ. प्रेमपाल सिंह, मुकेश धीमान, अभिषेक वालिया, ओपी सैनी, चौ. उपेंद्र, विजयपाल, राजू व राजकुमार आदि का सहयोग रहा।

नयाबांस मोहल्ला स्थित श्री त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर में शनिवार को महाकाल भैरव बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। भैरव बाबा की सिद्ध मूर्ति का शराब से रुद्राभिषेक किया गया। साबर मंत्र साधक प्रवीण गर्ग ने कहा कि कलियुग में भगवान भैरव देव जल्द प्रसन्न होते हैं। भैरव बाबा भगवान शिव के ही अवतार हैं। जिस प्रकार भैरव बाबा थोड़ी सी पूजा-अर्चना से ही प्रसन्न हो जाते हैं, उसी प्रकार बाबा का यदि नाम भी लिया जाए तो वह भक्तों को अपनी कृपा से निहाल कर देते हैं। मनोज सैनी ने कहा कि बाबा की महिमा अपरंपार है। मंदिर के महंत पंडित कृष्णदत्त शास्त्री और पंडित शिवम शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भैरव बाबा का रुद्राभिषेक विधि-विधान से कराया। अनुष्ठान में पंडित सचिन शर्मा, पंडित मुनेंद्र कुमार शर्मा, पंडित सोनू शांडिल्य का सहयोग रहा। जसमीत सिंह, परविदर कौर, हनीत सिंह और तेजस्वी ने मां बगलामुखी पर यज्ञ कराया। रूपेंद्र सैनी, अरविद बालियान, नीटू चौधरी, गौरव पंवार, वैभव गोयल, संजय बंसल, रवींद्र भटनागर, रजनीश, उर्मिला शांडिल्य, अमित पटेल व गौरव कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।

नई मंडी में समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ भैरवाष्टमी पर बाबा भैरव की पूजा-अर्चना उपरांत खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। खिचड़ी प्रसाद वितरित करने वालों में केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, विक्की चावला, पंडित शेखर जोशी, राजेंद्र प्रताप शर्मा, नवीन कश्यप, तेजपाल राणा, सचिन शर्मा, विशाल गोयल, अतुल गर्ग व नदीम अंसारी आदि मौजूद रहे।

भैरव अष्टमी पर सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मीरापुर कस्बे के प्राचीन भैरव मंदिर भराई वाला पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भक्तिरस का आनंद लिया। शनिवार सुबह मंदिर प्रांगण में हवन-यज्ञ हुआ। इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम के समय केक काटकर भैरव बाबा का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान व्यवस्था बनाने वालों में महंत सीताराम, सतीश चावड़ी, वीरेन्द्र चौहान, अवनीश रस्तौगी, राहुल चौधरी, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी