रोटेरियन ने शिक्षकों को किया सम्मानित

रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन ने ग्लोबल ग्रांट के अंतर्गत जैन डिग्री कालेज में शनिवार को टायलेट ब्लाक का लोकार्पण और शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि रोटेरियन राजीव सिघल व सुनील अग्रवाल ने कालेज के 25 शिक्षकों को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:33 PM (IST)
रोटेरियन ने शिक्षकों को किया सम्मानित
रोटेरियन ने शिक्षकों को किया सम्मानित

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन ने ग्लोबल ग्रांट के अंतर्गत जैन डिग्री कालेज में शनिवार को टायलेट ब्लाक का लोकार्पण और शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि रोटेरियन राजीव सिघल व सुनील अग्रवाल ने कालेज के 25 शिक्षकों को सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष राकेश राठी ने कहा कि रोटरी क्लब मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे ही कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम सफल बनाने में रो. उमेश गोयल, रमेश मिश्रा, आकाश बंसल, निशांक जैन, आकाश गर्ग, प्रगति कुमार, मनोज गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विनय सिघल आदि का सहयोग रहा। प्राचार्य सीमा जैन, कालेज कमेटी अध्यक्ष राजेश जैन ने रोटेरियन का आभार जताया।

सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में खतौली में जीटी रोड स्थित बैंक्वेट हाल में शनिवार को हुए समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि एडी बेसिक योगराज सिंह ने कहा कि गुरु का सम्मान ही सर्वश्रेष्ठ सम्मान होता है। कम्पोजिट विद्यालय लोहड्डा और प्राथमिक विद्यालय टबीटा के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मेगा रन में लड़कियों ने दिखाया जज्बा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। नेहरू युवा केंद्र की ओर से स्वामी कल्याणदेव ओमानंद ग‌र्ल्स डिग्री कालेज-बेहड़ा सादात में शनिवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती पर लड़कियों की मेगा रन हुई।

जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक हरिप्रकाश के निर्देशन में मेगा रन का शुभारंभ प्रबंधक अमित पंवार ने हरी झंडी दिखा कर किया। प्रतियोगिता में तनु चौरावाला प्रथम, आयुषी सैनी तेवड़ा द्वितीय, रीना जड़वड़ तृतीय, मंजू कैडी चौथे व गुड्डन दरियापुर पांचवें स्थान पर रहीं। मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष बीना शर्मा ने विजेताओं को मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. मधु देवी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल, सुमैया, सुमन, राखी व विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।

दौड़ में किनौनी का दीपक प्रथम

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से भोकरहेड़ी कस्बे के इंटर कालेज के मैदान पर 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई। शुभारंभ मुख्य अतिथि शिवसेना युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राबिन पाल फिरोजपुर ने हरी झंडी दिखा कर किया।

कोच योगी जीतेंद्र सिंह ने बताया कि दौड़ में दीपक टाइगर किनौनी प्रथम, गौतम जानसठ द्वितीय, हरीश उर्फ चीता शुक्रतारी तृतीय, प्रिस योगेंद्र नगर चौथे व रोहित दल्लावाला पांचवें, सुमित छठे स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि ने प्रथम स्थान पर रहे खिलाड़ी को 1151, द्वितीय 751, तृतीय 551, चौथे 351, पांचवें 251 व छठे स्थान पर रहे खिलाड़ी को 151 रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया। कमेटी के अध्यक्ष शामू लोहान, केशव, अमरजीत, उपेंद्र व रजत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी