एसएसपी ने जांची फुटेज, पुलिस खंगाल रही रिकार्ड

सर्राफा बाजार में ज्वेलर्स के यहां चोरी का मामला। भगत ¨सह रोड पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 11:09 PM (IST)
एसएसपी ने जांची फुटेज, पुलिस खंगाल रही रिकार्ड
एसएसपी ने जांची फुटेज, पुलिस खंगाल रही रिकार्ड

मुजफ्फरनगर : भगत ¨सह रोड पर सर्राफ की दुकान में चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। शुक्रवार को एसएसपी ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। पीड़ित व्यापारी से घटना के बाबत जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज देखी है। कोतवाली पुलिस ने भी राजफाश के लिए रिकार्ड खंगालने के साथ आसपास के क्षेत्रों में दबिश दी है। घटना के पीछे चोर गिरोह है, जो रेकी के बाद व्यापारियों को निशाना बना रहा है।

नगर कोतवाली में कृष्णापुरी निवासी सुशील कुमार पुत्र ईश्वर दयाल की ओर से तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ स्वर्ण आभूषण चोरी करने का मामला पंजीकृत कराया गया है। रिपोर्ट में बताया कि तीनों महिलाएं 42 सोने की चेन, 18 पैंडल, 6 जोड़ी लांग चेन, झुमकी व 16 मंगलसूत्र चोरी कर भाग गई हैं। चोरी हुए माल का वजन लगभग सवा किलोग्राम बताया गया है। पुलिस ने चोरी के राजफाश के लिए कई टीमों को लगाया है। इसके अलावा एसएसपी ने क्राइम ब्रांच टीम को भी जांच के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को एसएसपी सुधीर कुमार ¨सह ने भगत ¨सह रोड पर जय शिव ज्वेलर्स पर पहुंचकर जानकारी ली। एसएसपी ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी है। व्यापारियों को घटना के जल्द पर्दाफाश का आश्वासन दिया है। व्यापारियों ने बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। इसके अलावा पुलिस व क्राइम ब्रांच ने भी मार्केट में अन्य दुकानों के बाहर लगे कैमरे में महिलाओं की छानबीन की है। कोतवाली पुलिस ने आसपास क्षेत्रों के साथ कई गांवों का रिकार्ड खंगाला है। पूर्व में हुई कोतवाली क्षेत्र में स्वर्ण आभूषण चोरी की घटनाओं को भी परखा गया है।

chat bot
आपका साथी