मुकदमा वापस न हुआ तो सड़कों पर उतरेगा रालोद

खतौली में गत 24 सितंबर को किसानों की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में धरना देने पर प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कराने को लेकर रालोद के कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। बैठक में प्रशासन को चेतावनी दी गई कि यदि रालोद कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमा वापस न हुआ तो सड़कों पर उतर कर आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:31 PM (IST)
मुकदमा वापस न हुआ तो सड़कों पर उतरेगा रालोद
मुकदमा वापस न हुआ तो सड़कों पर उतरेगा रालोद

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। खतौली में गत 24 सितंबर को किसानों की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में धरना देने पर प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कराने को लेकर रालोद के कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। बैठक में प्रशासन को चेतावनी दी गई कि यदि रालोद कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमा वापस न हुआ तो सड़कों पर उतर कर आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।

मोहल्ला सराफान स्थित रालोद के नगराध्यक्ष वकील मंसूरी के कैम्प कार्यालय पर हुई बैठक में प्रशासन द्वारा रालोद नेताओं व कार्यकर्ताओं पर की गई कार्रवाई की कड़े शब्दों में निदा की गई। वकील मंसूरी ने कहा कि देश का अन्नदाता किसान है, केन्द्र सरकार ने किसानों के साथ छल किया। किसानों की मांग को लेकर रालोद ने 24 सितंबर को कलक्ट्रेट में धरना दिया तो उसके नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता हाजी मोहमीन ने की और संचालन ई. मोहम्मद उस्मान ने किया। बैठक में काजी हसन अली, राशिद कस्सार, मंगता आजाद, फुरकान सैफी, मजहर हसन, जब्बार, फरमान, तैयब खान, अमीर आजम, तबरेज इजहार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी