सेवानिवृत प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद का चुनाव संपन्न

उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की जिला इकाई का वार्षिक सम्मेलन मोरना कस्बा स्थित तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित सेवानिवृत्त शिक्षक भवन पर मंगलवार को हुआ। बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:47 PM (IST)
सेवानिवृत प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद का चुनाव संपन्न
सेवानिवृत प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद का चुनाव संपन्न

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की जिला इकाई का वार्षिक सम्मेलन मोरना कस्बा स्थित तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित सेवानिवृत्त शिक्षक भवन पर मंगलवार को हुआ। बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित रहे।

पर्यवेक्षक बाबूराम शर्मा गाजियाबाद व जसवंत सिह नोएडा तथा सभापति चंदन सिंह के संयोजन में जिला इकाई का गठन किया गया। सर्वसम्मति से किनौनी गांव के ईश्वर सिंह बालियान को जिलाध्यक्ष व अहरोड़ा गांव के बलबीर सिंह को जिला मंत्री बनाया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक संगठित होकर अधिकारों की लड़ाई लड़ें। प्रदेश महामंत्री गुलाब सिंह तिवारी ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक एक-दूसरे साथी की मदद के लिए कोशिश करे। सम्मेलन की अध्यक्षता जय सिंह बालियान ने की व संचालन शेर सिंह ने किया। जनेश्वर सैनी, महेंद्र शर्मा, महेश शर्मा, राज सिंह , जयवीर, शीशपाल, वेद प्रकाश, किरण सिंह, राजवीर व सत्यप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे। एमसीए द्वितीय सेमेस्टर के मेधावियों का हुआ सम्मान

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कालेज में एमसीए द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित होने पर मेधावियों को सम्मानित किया गया। मेरिट सूची में शामिल हिमांशी जैन ने 90.33 प्रतिशत, शिवांश शर्मा ने 88.75 प्रतिशत व मो. शबीर ने 88.08 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभागाध्यक्ष निशांत राठी ने सफल छात्रों का हौसला बढ़ाया। कालेज के निदेशक डा. आदित्य गौतम ने छात्रों को सम्मानित किया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष निशांत राठी एवं प्रवक्ता नीतू सिंह, प्रवीण कुमार, अमित त्यागी, संजय कान्त त्यागी, नितिन त्यागी, डा. प्रमोद कुमार, विकास कुमार, मो. यूसुफ, योगेंद्र, अनुज दीक्षित व अंकुर रोहेला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी