बहनों ने भाइयों के कलाई पर बांधा प्यार

बहन व भाई के अटूट प्यार का त्योहार रक्षाबंधन यहां उल्लासपूर्वक से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:38 PM (IST)
बहनों ने भाइयों के कलाई पर बांधा प्यार
बहनों ने भाइयों के कलाई पर बांधा प्यार

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। बहन व भाई के अटूट प्यार का त्योहार रक्षाबंधन यहां उल्लासपूर्वक से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। रक्षाबंधन के चलते बाजारों में खासी रौनक रही। राखियों, मिठाई व फलों की जबर्दस्त बिक्री हुई।

सोमवार को रक्षाबंधन की पूजा अर्चना की गई। बहनों के राखी बांधने पर भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किए। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की, जबकि भाइयों ने बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया। रक्षाबंधन पर बिद्दीवाड़ा बाजार, अशोका मार्केट, जानसठ रोड, मेन रोड, रेलवे रोड, बड़ा बाजार, पालिका बाजार आदि बाजारों में भीड़ रही। राखी व मिठाई की दुकानों और गिफ्ट सेंटरों पर ग्राहकों की खासी भीड़ देखी गई। बहनों ने अपने भाई के लिए राखियां, मिठाई व फल आदि सामान खरीदा, जबकि भाइयों ने अपनी बहन के लिए गिफ्ट की खरीदारी की।

chat bot
आपका साथी