खिलाड़ियों को सम्मान दिलाना ही मकसद : मनीष

यू टारगेट स्नूकर क्लब नई मंडी में बिलिय‌र्ड्स का ओपन चैलेंज टूर्नामेंट के फाइनल मैच में उत्तरांचल दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई नामचीन खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले के विजेताओं में हनी गुलाटी प्रथम कुणाल द्वितीय सागर तृतीय रहे। मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीष चौधरी सभासद विकल्प जैन प्रियांशु जैन ने सभी विजेताओं को मेडल व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 03:35 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 03:35 AM (IST)
खिलाड़ियों को सम्मान दिलाना ही मकसद : मनीष
खिलाड़ियों को सम्मान दिलाना ही मकसद : मनीष

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। यू टारगेट स्नूकर क्लब नई मंडी में बिलिय‌र्ड्स का ओपन चैलेंज टूर्नामेंट के फाइनल मैच में उत्तरांचल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई नामचीन खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले के विजेताओं में हनी गुलाटी प्रथम, कुणाल द्वितीय, सागर तृतीय रहे। मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीष चौधरी, सभासद विकल्प जैन, प्रियांशु जैन ने सभी विजेताओं को मेडल व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। मनीष चौधरी ने कहा कि जनपद के खिलाड़ियों को देश-विदेश में सम्मान दिलाना ही उनका मकसद है। ऐसे कार्यक्रम जनपद में होते रहने चाहिए।

आयोजक दिवेश गुप्ता और निकुंज गोयल ने कहा कि बिलिय‌र्ड्स पहले केवल धनाढ्य लोगों का ही खेल था। प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना है। हरीश पालीवाल, पवन मित्तल, ऋषभ जैन, लकी चौधरी, राहुल कुमार, विकी चावला, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।

ज्ञापन देकर उठाई आवाज, अपनी मांग रखीं

जागरण संवाददाता, खतौली: उप्र कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने डिपो में प्रदर्शन किया। इसके बाद एआरएम को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया गया है। कर्मचारियों ने कहा कि परिवहन का निजीकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों का भी ध्यान रखे। उनकी वर्षों से लंबित मांगों पर कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है।

शाखा मंत्री राकेश कुमार में ज्ञापन दिया गया। कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार राष्ट्रीयकृत मार्गो पर डग्गामार वाहनों का संचालन बंद कराए। अन्य निगमों की तरह परिवहन निगम के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता देने व लंबित वेतन विसंगति को दूर किया जाए। कार्यशालाओं में कार्यरत आउट सोर्सिंग के कर्मचारियों को ठेकेदारों के चंगुल से मुक्ति दिलाई जाए। उन्हें न्यूतनतम श्रमिक वेतन दिया जाए। इसके अलावा सीधी भर्ती के सभी संवर्गो में रिक्त पदों को नियमित नियुक्ति द्वारा भरने समेत सात सूत्रीय मांग पत्र एआरएम परवेज बशीर को दिया है।

chat bot
आपका साथी