बेहद अव्यवस्था के बीच मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिग पार्टी

मतदान के लिए ब्लाक कार्यालयों समेत नवीन मंडी स्थल से पोलिग पार्टियां रवाना हुई लेकिन पहले से ठोस कार्ययोजना नहीं बनाने के चलते सुबह से ही नवीन मंडी स्थल पर अव्यवस्था फैल गई। महिलाओं समेत मतदान कर्मचारियों को घंटों लाइन में लगकर ड्यूटी पत्र लेने पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:35 PM (IST)
बेहद अव्यवस्था के बीच मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिग पार्टी
बेहद अव्यवस्था के बीच मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिग पार्टी

मुजफ्फरनगर, जागरण टीम। मतदान के लिए ब्लाक कार्यालयों समेत नवीन मंडी स्थल से पोलिग पार्टियां रवाना हुई, लेकिन पहले से ठोस कार्ययोजना नहीं बनाने के चलते सुबह से ही नवीन मंडी स्थल पर अव्यवस्था फैल गई। महिलाओं समेत मतदान कर्मचारियों को घंटों लाइन में लगकर ड्यूटी पत्र लेने पड़े। भीषण गर्मी में कर्मचारी बिलबिला उठे। देर शाम तक पोलिग पार्टी मतदान केंद्रों पर पहुंचीं।

रविवार को नवीन मंडी स्थल पर सुबह आठ बजे से ही भीड़ के हालात रहे। मतदानकर्मियों को पहले लाइन में लगकर ड्यूटी पत्र लेने पड़े। इसके बाद चुनावी सामग्री प्राप्त की। दो-दो बार लाइन में लगने से दोपहर तक अधिकांश कर्मचारियों की हिम्मत जवाब दे गई। चुनिदा पुलिसकर्मी लाइन लगवाने में पसीने से तरबतर दिखाई दिए। कर्मचारियों का कहना है कि प्रशिक्षण के समय यदि चुनावी ड्यूटी पत्र वितरित हो जाते तो इतनी परेशानी न झेलनी पड़ती। नवीन मंडी स्थल पर पेयजल की भी किल्लत रही। ड्यूटी पत्र लेने को आपाधापी में कर्मचारी बढ़ते कोरोना संक्रमण को भी भूल गए। शारीरिक दूरी की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ी। कई कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारी यदि पहले ही इंतजाम करा देते या ड्यूटी आवंटित प्रशिक्षण के समय दिला देते तो व्यवस्था खराब न होती। ऐसे हालात में यदि इक्का-दुक्का संक्रमित कर्मचारी ड्यूटी लेने पहुंच गया होगा तो इससे अन्य कर्मचारी भी संक्रमित हो जाएंगे। ऐसा होता है तो जिम्मेदार कौन होगा? प्रशासन की बदइंतजामी ने कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण की आग में झोंकने का काम किया है।

व्यवस्था दुरुस्त करने पहुंचे एसडीएम सदर ने लाइन में लगे लोगों से धैर्य की अपील की, लेकिन महिलाओं समेत कई कर्मचारियों ने कहा कि कब तक धैर्य रखे? व्यवस्था बनाने में एसडीएम भी पसीने से नहा गए। शाम तक रवाना हुई पोलिग पार्टी

अव्यवस्था के चलते पोलिग पार्टी शाम तक रवाना होती रही। सभी बूथों पर पर्याप्त इंतजाम नहीं दिखे। सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था न तो नवीन मंडी में रही और न ही बूथों पर इंतजाम किया गया।

chat bot
आपका साथी