रास्ता खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का प्रदर्शन

क्षेत्र के जौला गांव में तहसील प्रशासन पर रास्ता खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि मामला कोर्ट में होने के बावजूद प्रशासन ने मनमानी की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:01 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:01 AM (IST)
रास्ता खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का प्रदर्शन
रास्ता खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। क्षेत्र के जौला गांव में तहसील प्रशासन पर रास्ता खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि मामला कोर्ट में होने के बावजूद प्रशासन ने मनमानी की है।

जौला गांव निवासी फाजिल, महफूज, आबिद, शहजाद व कामिल आदि ने बताया कि तहसील प्रशासन ने उनके मकानों के सामने जेसीबी चला कर रास्ता खुर्द-बुर्द कर दिया, जिससे उनके मकानों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना है। दूसरी ओर, तहसीलदार मनोज कुमार ने बताया कि गोगा म्हाड़ी पर पानी की निकासी न होने से जलभराव हो जाता था। नाले में पानी की निकासी के लिए रास्ते पर काम किया गया है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व जौला में पंचायत कर आरोप लगाया गया था कि इस जगह को तालाब पर अतिक्रमण कर बनाया गया है। मामले में विधायक उमेश मलिक ने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही अतिक्रमण की हुई जगह को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी