चोरी के राजफाश को लेकर थाने पर प्रदर्शन

मोरना (मुजफ्फरनगर): टंढेड़ा व जड़वड़ गांव के पांच घरों में हुई चोरी की वारदात का राजफ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:14 PM (IST)
चोरी के राजफाश को लेकर थाने पर प्रदर्शन
चोरी के राजफाश को लेकर थाने पर प्रदर्शन

मोरना (मुजफ्फरनगर): टंढेड़ा व जड़वड़ गांव के पांच घरों में हुई चोरी की वारदात का राजफाश करने को लेकर गुरुवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने ककरौली थाने पर धरना-प्रदर्शन किया।

ककरौली थाना क्षेत्र के जड़वड़ गांव में बीते 18 अगस्त की रात चौधरी नरेश, सुभाष चंद व तेजपाल के घरों से चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ली थी। पांच सितंबर की रात टंढेड़ा गांव में विपिन कुमार व राजेंद्र ¨सह के घरों में चोरी हुई थी, जिसमें चोर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए थे। वारदातों का राजफाश न होने पर गुरुवार को टंढेड़ा व जड़वड़ गांव के अधिवक्ता दीपक चौधरी, धर्मेद्र चौधरी, राजेंद्र चौधरी, विपिन चौधरी, जस¨वदर, सूरजवीर धामा, बाबूराम उपाध्याय, अब्दुल सलाम, निक्की उपाध्याय, अखिलेश, हसनू, सुशील, आदेश गुप्ता, प्रवीण शर्मा व मोहम्मद यूनुस आदि सैकड़ों लोग थाने पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करने लगे। थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को एक हफ्ते में आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन देकर भेजा।

chat bot
आपका साथी