शराब ठेका बंद कराने की मांग को धरना

हिदू महासभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बालाजी चौक के समीप स्थित सरकारी शराब ठेका बंद कराने की मांग को धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सार्वजनिक स्थान व बालाजी मंदिर करीब होने के बावजूद शराब ठेके को अनुमति दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 10:45 PM (IST)
शराब ठेका बंद कराने की मांग को धरना
शराब ठेका बंद कराने की मांग को धरना

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। हिदू महासभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बालाजी चौक के समीप स्थित सरकारी शराब ठेका बंद कराने की मांग को धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सार्वजनिक स्थान व बालाजी मंदिर करीब होने के बावजूद शराब ठेके को अनुमति दी गई। कहा कि बालाजी मंदिर में दिन भर हजारों श्रद्धालु आते हैं, जबकि ठेके के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में किसी भी समय महिलाओं व श्रद्धालुूओं के साथ अप्रिय घटना घटति होने की आशंका रहती है। मांग की गई जिला प्रशासन सरकारी शराब ठेके को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करे। योगेन्द्र वर्मा आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी