पीपीइ किट में पिस्टल हाथ में लिए चिकित्सक कैमरे में कैद

सैनी हार्ट केयर सेंटर पर भले ही पुलिस फायरिग न होने की पुष्टि कर रही हो लेकिन मृतक के स्वजन का आरोप और पीपीइ किट पहने एक चिकित्सक के हाथ में पिस्टल लिए हुए इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही फोटो पूरे मामले की गवाही देने के लिए काफी है। इतना ही नहीं मृतक के स्वजन का आरोप है कि उन्हें बेसमेंट में बंधक बनाकर मारपीट की गई किसी तरह वह जान बचाकर भागे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:38 PM (IST)
पीपीइ किट में पिस्टल हाथ में लिए चिकित्सक कैमरे में कैद
पीपीइ किट में पिस्टल हाथ में लिए चिकित्सक कैमरे में कैद

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। सैनी हार्ट केयर सेंटर पर भले ही पुलिस फायरिग न होने की पुष्टि कर रही हो, लेकिन मृतक के स्वजन का आरोप और पीपीइ किट पहने एक चिकित्सक के हाथ में पिस्टल लिए हुए इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही फोटो पूरे मामले की गवाही देने के लिए काफी है। इतना ही नहीं मृतक के स्वजन का आरोप है कि उन्हें बेसमेंट में बंधक बनाकर मारपीट की गई, किसी तरह वह जान बचाकर भागे।

मृतक नरेंद्र गुप्ता के पौत्र अर्चित गुप्ता ने बताया कि बुधवार को उन्होंने अपने दादा को सही हालत में भर्ती कराया था। चिकित्सक ने दो लाख रुपये के अलावा पैथोलाजी लैब और दवाई का खर्च अलग बताया था। उसने सारा रुपया जमा करा दिया था। गुरुवार 12 बजे अस्पताल से उनके पास फोन आया कि उनके मरीज को वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया जा रहा है। वह अस्पताल के कुछ कागजों पर साइन कर वापस चले गए थे, लेकिन तीन बजे अस्पताल से उनके दादा के निधन की खबर दी गई। वह अस्पताल पहुंचे और इलाज के बारे में जानकारी की। आरोप है कि इलाज के बारे में जानकारी करने पर चिकित्सक और स्टाफ भड़क गया और उनके साथ मारपीट की गई। बेसमेंट में उनके साथ मारपीट की गई और चिकित्सक के भाई ने उन पर दो फायर किए। वह किसी तरह जान बचाकर भागे। उधर, पुलिस का कहना है कि फायरिग की पुष्टि नहीं हो रही, लेकिन पीपीइ किट पहने एक चिकित्सक हाथ में पिस्टल लिए साफ नजर आ रहा है। इंटरनेट मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रहा है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा यह फोटो मृतक के स्वजन के बयान की तस्दीक करने के लिए काफी है। सीसीटीवी कैमरा खोलेगा राज

सैनी हार्ट केयर और आसपास के अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पहले भी कई बार हो चुका है हंगामा

कोविड अस्पताल बनाए गए सैनी हार्ट केयर सेंटर विवादों में रहा है। इससे पूर्व भी यहां कई मरीजों की मौत हो चुकी है। कई बार यहां पर मरीजों की मौत होने पर हंगामा हो चुका है। दबाव बनाने का प्रयास

मृतक के स्वजन से मारपीट के बाद अस्पताल स्टाफ ने पुलिस-प्रशासन पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास किया। इतना ही नहीं उल्टा मृतक के स्वजन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पूरा स्टाफ अस्पताल के बाहर आकर खड़ा हो गया।

chat bot
आपका साथी