करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जट मुझेड़ा गांव निवासी सुरेंद्र शुक्रवार रात अपने घर में सोया हुआ था। रात के समय अचानक उसके कमरे के लोहे के दरवाजे में करंट आ गया। रात के समय सुरेंद्र लघुशंका के लिए उठा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 12:04 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 12:04 AM (IST)
करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जट मुझेड़ा गांव निवासी सुरेंद्र शुक्रवार रात अपने घर में सोया हुआ था। रात के समय अचानक उसके कमरे के लोहे के दरवाजे में करंट आ गया। रात के समय सुरेंद्र लघुशंका के लिए उठा। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। स्वजन ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों में संघर्ष

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर क्षेत्र के मंसूरपुर गांव में स्थित इमामबाड़ा के समीप शौचालय का गड्ढा बनाने को लेकर रविवार को शिया समुदाय के दो पक्षों के बीच कहासुनी व मारपीट हो गयी। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने से अफसर व शादाब समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि समझौते के प्रयास चल रहे हैं। किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पुत्र के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुरकाजी के अब्दुलपुर निवासी रामकुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बेटा जोगेंद्र (16) फेरी कर सब्जी बेचता है। 11 जून को वह घर से ही गुम हो गया। गांव व रिश्तेदारियों में तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया। दोस्तों से जानकारी की गई, लेकिन सुराग नहीं लगा। पुलिस के अनुसार शिकायत पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। टक्कर में मिनी ट्रक क्षतिग्रस्त

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली में बुढ़ाना रोड पर रविवार की सुबह शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कालेज के निकट मिनी ट्रक व ईट से लदी ट्राली की भिड़ंत हो गई। हादसे में मिनी ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। मिनी ट्रक चालक बाल-बाल बचा। वाहनों के सड़क पर खड़े होने से जाम लगा। पुलिस ने वाहनों को हटवाया। वहीं गत दिनों बुढ़ाना रोड पर बाइक से हुए हादसे के मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

chat bot
आपका साथी