घरों में रहकर किया मातम

जानसठ क्षेत्र में शिया समुदाय के लोगों ने घरों में रहकर ही मातम करके मोहर्रम मनाया। इस दौरान शिया समुदाय के लोगों के धार्मिक स्थल बंद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 06:05 AM (IST)
घरों में रहकर किया मातम
घरों में रहकर किया मातम

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। जानसठ क्षेत्र में शिया समुदाय के लोगों ने घरों में रहकर ही मातम करके मोहर्रम मनाया। इस दौरान शिया समुदाय के लोगों के धार्मिक स्थल बंद रहे।

मोहर्रम के अवसर पर पाबंदी के चलते शिया समुदाय ने घरों में रहकर मातम किया। जुलूस पर प्रतिबंध के कारण शिया समुदाय के धर्मगुरुओं ने घरों में रहकर ही मातम करने की अपील की थी। इसके चलते सभी धार्मिक स्थलों को बंद किया गया था। लोगों ने छोटे-छोटे समूहों में रहकर मजलिस करके मातम किया। इस दौरान सभी जगह पुलिस के व्यापक प्रबंध रहे। पुलिस लगातार गश्त करती रही।

भोपा: क्षेत्र के गांव तिस्सा, जौली, ककरौली, बेहड़ा सादात, मोरना आदि गांवों के इमामबाड़ा में मोहर्रम पर इमाम हुसैन को याद किया गया। वहीं, गांव बेलड़ा में मुस्लिम युवकों ने इमाम हुसैन की याद में कई रास्तों पर छबील लगाकर राहगीरों को शर्बत पिलाया।

chat bot
आपका साथी