गन्ना तुलवाने को लेकर किसानों में आपाधापी

भोपा क्षेत्र के कासमपुरा गांव के तौल केंद्र पर गन्ना तुलवाने को लेकर किसानों में आपाधापी मची रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:56 PM (IST)
गन्ना तुलवाने को लेकर किसानों में आपाधापी
गन्ना तुलवाने को लेकर किसानों में आपाधापी

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। भोपा क्षेत्र के कासमपुरा गांव के तौल केंद्र पर गन्ना तुलवाने को लेकर किसानों में आपाधापी मची रही। सैकड़ों किसान गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली व भैंसा-बुग्गियों के साथ दिन भर कतार में लगे रहे। छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गर्मी और धूप में खड़े किसानों ने अपना गन्ना डाला।

जिले की कई चीनी मिलों के बंद हो जाने से किसानों में गन्ना तुलवाने को लेकर होड़ मची है। जिसके चलते शुगर मिल व गन्ना तौल केंद्र पर किसानों की गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली व भैंसा-बुग्गियों की कतार लगी है। किसान एक दूसरे की पर्ची लेकर अपने गन्ने का निस्तारण कराने में लगे हैं। सोमवार को मंसूरपुर शुगर मिल द्वारा गांव कासमपुरा में स्थापित गन्ना तौल केंद्र पर सैकड़ों किसान गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली व भैंसा-बुग्गी लेकर कतार में लगे और दिन भर गर्मी व धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम को अपना नंबर आने पर सेंटर में गन्ना डाला। मंसूरपुर शुगर मिल के गन्ना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जिले की कुछ शुगर मिल बंद होने से किसानों में गन्ना सप्लाई को लेकर आपाधापी मची है। किसान एक दूसरे की पर्ची लेकर अपने गन्ने डालने आ रहे है।

chat bot
आपका साथी