आक्सीजन की उपलब्धता से होगा तीसरी लहर का सामना

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन की किल्लत के चलते काफी लोगों की मौत हुई थी ऐसे हालात को टालने के लिए ही अब जिले में आक्सीजन के पांच अतिरिक्त प्लांट लगाए जा रहे हैं। समय रहते आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कर ही कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के हमले को नाकाम किया जा सकेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:44 PM (IST)
आक्सीजन की उपलब्धता से होगा तीसरी लहर का सामना
आक्सीजन की उपलब्धता से होगा तीसरी लहर का सामना

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन की किल्लत के चलते काफी लोगों की मौत हुई थी, ऐसे हालात को टालने के लिए ही अब जिले में आक्सीजन के पांच अतिरिक्त प्लांट लगाए जा रहे हैं। समय रहते आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कर ही कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के हमले को नाकाम किया जा सकेगा। संक्रमण की शुरुआत में आक्सीजन की उपलब्धता मात्र आठ मीट्रिक टन थी, जिसे बढ़ाकर 31 मीट्रिक टन तक ले जाया गया था।

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में आक्सीजन की अहमियत का पता चला। संक्रमण के चलते मरीजों के शरीर का आक्सीजन स्तर नीचे गया तो अस्पतालों में हाहाकार मच गया। संक्रमण की दूसरी लहर में जिले में सैकड़ों मौत हुई। अप्रैल-मई के डेढ़ माह के काल में ही जिला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में 120 मौत दर्ज की गई, जबकि 120 से अधिक मौत मेडिकल कालेज में हुई। 330 मौत का आंकड़ा नगरपालिका में दर्ज हुआ। आक्सीजन की आवश्यकता तथा उपलब्धता में संतुलन

अस्पतालों तथा होम आइसोलेट मरीजों को देने के लिए प्रति दिन 22 मीट्रिक टन आक्सीजन की आवश्यकता पड़ी थी, जिसके सापेक्ष आठ मीट्रिक टन प्रतिदिन की उपलब्धता निजी प्लांट सुनिश्चित करा रहे थे। मेडिकल कालेज में 3.43 मीट्रिक टन आक्सीजन का उत्पादन होता है। 20 हजार ली. लिक्विड मेडिकल आक्सीजन का कैप्सूल मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में स्थापित कराया गया है। पांच प्लांट लगाकर आक्सीजन उपलब्धता के मामले में जिले को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। तीसरी लहर की आशंका में बढ़ाए गए ये संसाधन

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद शासन व जिला प्रशासन ने आक्सीजन गैस की उपलब्धता बढ़ाने के लिए संसाधन बढ़ाए। इनमें कंसंट्रेटर, वेंटीलेटर, एचएफएनसी, आक्सीजन सिलेंडर से लेकर आक्सीजन उत्पादन इकाई तक शामिल हैं। गत वर्ष के सापेक्ष वर्तमान में उपलब्ध आक्सीजन सिलेंडर व अन्य संसाधन

गत वर्ष वर्तमान में उपलब्ध सिलेंडर डी टाइप 200 644 सिलेंडर बी टाइप 100 279 सिलेंडर सी टाइप 00 020

सिलेंडर ए टाइप 00 040 आक्सीजन कंसंट्रेटर 20 078 वेंटीलेटर 20 080

एचएफएनसी 20 110

chat bot
आपका साथी