भैरव बाबा की शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़

कल्लरपुर कछौली स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव एवं शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर का जन्मोत्सव पर बैंडबाजों एवं झांकियों के साथ बाबा भैरव की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:07 AM (IST)
भैरव बाबा की शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़
भैरव बाबा की शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कल्लरपुर कछौली स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव एवं शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर का जन्मोत्सव पर बैंडबाजों एवं झांकियों के साथ बाबा भैरव की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कई झांकियां शोभायात्रा का आकर्षण रहीं। जगह-जगह यात्रा का आरती उतारकर तथा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव पर रविवार को भैरव बाबा की विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। बाबा भैरव का श्रृंगार, पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात नई मंडी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर से बैंडबाजों के साथ शुरू हुई। शोभायात्रा नई मंडी के विभिन्न मार्गों से होते हुए भोपा रोड ओवर ब्रिज, मालवीय चौक, टाउनहाल रोड, झांसी रानी, शिवचौक, रुड़की रोड, जिला अस्पताल, शाहबुद्दीनपुर ग्राम मिमलाना से होती हुई भैरव बाबा के पावन धाम कल्लरपुर कछौली गांव में पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में कई झांकियां श्रद्धालुओं का आकर्षण बनी हुई थी। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर आरती उतारकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में श्रद्धालु भैरव बाबा के भजनों पर झूमते-गाते चल रहे थे। ठा. नकली सिंह, कमल किशोर, चौ. प्रेमपाल सिंह, मुकेश धीमान, डा. राकेश सिघल, रामनरेश त्यागी, धर्मवीर, सुमंदर, पवन पांचाल, तरुण गोयल, बबलू शर्मा, मुंडल, बिट्टू, अभिषेक वालिया, साधुराम शर्मा, ओपी सैनी, चौधरी उपेन्द्र, विजयपाल , जगदीश पांचाल, चौ. कविन्द्र सिंह, राजकुमार आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी