घने कोहरे से गंगा बैराज पर टकराए वाहन, एक की मौत

घने कोहरे के कारण सोमवार देर रात मेरठ-पौड़ी राजमार्ग स्थित गंगा बैराज पर आगे पीछे चल रहे कई वाहनों की भिड़ंत हो गई। इसमें तीन कारें समेत चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने गैस कटर से वाहनों को काटकर उनमें फंसे नौ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। हादसे के कारण राजमार्ग पर जाम भी लग गया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 12:19 AM (IST)
घने कोहरे से गंगा बैराज पर टकराए वाहन, एक की मौत
घने कोहरे से गंगा बैराज पर टकराए वाहन, एक की मौत

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। घने कोहरे के कारण सोमवार देर रात मेरठ-पौड़ी राजमार्ग स्थित गंगा बैराज पर आगे पीछे चल रहे कई वाहनों की भिड़ंत हो गई। इसमें तीन कारें समेत चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने गैस कटर से वाहनों को काटकर उनमें फंसे नौ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। हादसे के कारण राजमार्ग पर जाम भी लग गया था।

सोमवार रात करीब डेढ़ बजे पीन्ना गांव निवासी जसबीर, संजीव पुत्रगण अतर सिंह परिवार के सदस्य बिल्लू, विपुल व मनु के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान गंगा बैराज के पुल पर गेट नं 21 के पास अचानक आगे चल रहे अज्ञात वाहन ने ब्रेक लगा दिया, इससे उनकी कार आगे चल रहे वाहन में घुस गई। इसके बाद उनके पीछे चल रही दो अन्य कारें व पिकअप गाड़ी भी घना कोहरा होने के कारण उनकी कार से भिड़ गई। इस दौरान पीछे से आ रहे कैंटर ने सभी वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर रामराज एसओ राजेंद्र गिरि व मीरापुर इंस्पेक्टर एचएन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहगीरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कारों में फंसे घायलों को बाहर निकाला और बिजनौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान राजा पुत्र धर्मेंद्र निवासी बहादरपुर गांव थाना रामराज की मौत हो गई, जबकि सहारनपुर के मोहल्ला विशाल बिहार निवासी पाल सिंह पुत्र सुक्कड़ सिंह व उनका चालक ओम कुमार और पिकअप गाड़ी का चालक अनुराग निवासी मालीपुर गांव थाना हस्तिनापुर गंभीर रुप से घायल हो गए। राजा पिकअप गाड़ी चालक का रिश्तेदार था। हादसे के कारण राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगने से जाम लग गया। पुलिस ने रात्रि में ही क्रेन की मदद से वहां से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

chat bot
आपका साथी