कोरोना से एक की मौत, 26 संक्रमित मिले
पिछले कुछ दिनों से जनपद में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। सर्दी के मौसम में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि शहर और देहात में 26 नए संक्रमित मिले हैं। उधर स्वस्थ होने पर 27 लोगों को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पिछले कुछ दिनों से जनपद में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। सर्दी के मौसम में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि शहर और देहात में 26 नए संक्रमित मिले हैं। उधर, स्वस्थ होने पर 27 लोगों को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
पिछले एक सप्ताह से जनपद में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को 856 लोगों की रिपोर्ट मिली। इनमें 26 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में 19 और देहात क्षेत्र में सात कोरोना पाजिटिव मिले हैं। ठीक होने पर कोविड अस्पताल से 27 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। उधर, कोरोना पाजिटिव 59 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक लालबाग गांधी कालोनी का निवासी था। बताया गया है कि मृतक बीएसएनएल में कार्यरत था।
वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है। उधर, महावीर चौक स्थित कोविड सेंटर पर जांच कराने वालों की कतार लग रही है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग और अन्य टीम को टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
परीक्षा केंद्र पर प्रशिक्षार्थियों की हुई थर्मल स्कैनिग
खतौली : पंडित छोटन लाल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आइटीआइ गंगधाड़ी में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। इसमें इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कम्प्यूटर ट्रेड के प्रशिक्षार्थियों की इंजी. ड्राइंग व प्रयोगात्मक परीक्षा चल रही है। परीक्षा देने आए प्रशिक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिग की गई और उनके हाथों को सैनेटाइज कराया गया। मास्क अनिवार्य रहा। संस्थान के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर खंड विकास अधिकारी पवन विश्वकर्मा मजिस्ट्रेट है। शरीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रशिक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। फर्नीचर को सैनेटाइज करवाया जाता है। बुधवार को परीक्षा केंद्र पर कोपा कम्प्यूटर के 6, फिटर के 16 और इलेक्ट्रीशियन के 37 प्रशिक्षार्थियों ने परीक्षा दी।