गोकुलादेवी मंदिर में दर्शन कर चढ़ाया प्रसाद

शाहपुर कस्बे के सिद्धपीठ गोकुला सेवी मंदिर में अश्विन मास की चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं ने गोकुलादेवी को प्रसाद चढ़ा कर मन्नतें मांगीं। इस दौरान नगर व देहात क्षेत्र से कई हजार लोगों की भीड़ जमा रही। नगर के वयोवृद्ध व्यापारी गुरदास प्रसाद अनिल कुमार बंसल की ओर से भंडारे का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:43 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:43 PM (IST)
गोकुलादेवी मंदिर में दर्शन कर चढ़ाया प्रसाद
गोकुलादेवी मंदिर में दर्शन कर चढ़ाया प्रसाद

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शाहपुर कस्बे के सिद्धपीठ गोकुला सेवी मंदिर में अश्विन मास की चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं ने गोकुलादेवी को प्रसाद चढ़ा कर मन्नतें मांगीं। इस दौरान नगर व देहात क्षेत्र से कई हजार लोगों की भीड़ जमा रही। नगर के वयोवृद्ध व्यापारी गुरदास प्रसाद अनिल कुमार बंसल की ओर से भंडारे का आयोजन किया।

शाहपुर कस्बा के गोकुलपुर में सिद्धपीठ मां गोकुला देवी मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अश्विन मास की चतुर्दशी पर विशेष पूजा-अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने कच्चा नारियल, हलवा-पूरी का प्रसाद चढ़ाया। चतुर्दशी के अवसर पर गुरदास प्रसाद अनिल कुमार बंसल की ओर से भंडारा आयोजित किया गया। भंडारे में गुरदास प्रसाद के पौत्र कपिल बंसल ने सपत्नीक पूजन कराया। भंडारे में डब्बू बंसल, हिमांशु गोयल, कपिल बंसल, दिव्यांश अग्रवाल, नमन बिदल, संजीव कुमार बंसल, राहुल, देवा, मंटू बंसल तथा मंदिर के प्रधान घनश्याम दास बंसल का सहयोग रहा। भंडारे में नगर पंचायत के सभासद उमेश गोयल, प्रमुख समाज सेवी उमेश मित्तल, पूर्व चेयरमैन राजेश सिघल, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम पाल सिंहल, मनोज सिघल, कपिल सैनी, संदीप जैन, रेनू अग्रवाल, पूनम बंसल, विजयलक्ष्मी बंसल, अनिल बंसल, गोपाल बंसल, शुभम मित्तल व भाग्य शर्मा आदि मौजूद रहे।

सिखेड़ा में मेला संपन्न

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा क्षेत्र के सिखेड़ा गांव में मंगलवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की चौदस के अवसर पर मां दुर्गा मंदिर पर मेला का आयोजन बहुत ही धूमधाम के साथ किया गया।

पिछले वर्र्षो की भांति ही इस वर्ष भी चौदस के अवसर पर पानीपत-खटीमा मार्ग पर स्थित मां दुर्गा के मंदिर पर मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान मेले में परिजनों के साथ पहुंचकर बच्चों ने खूब खरीदारी की तथा परिजनों ने मां दुर्गा के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगीं। मेला में आसपास के गांव के बच्चों ने जमकर खेल-खिलौने खरीदे। इस दौरान पुलिस ने मेले में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था कर रखी थी। इस मौके पर नीरज शर्मा, अमित राठी, विपुल, नरेश, अनार सिंह, विकास व वीरपाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी