शिक्षित-संगठित और संघर्ष की ली शपथ

विभिन्न संगठनों ने संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस मनाया। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके मूलमंत्र शिक्षित रहो संगठित रहो संघर्ष करो पर चलने की शपथ ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 12:20 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 12:20 AM (IST)
शिक्षित-संगठित और संघर्ष की ली शपथ
शिक्षित-संगठित और संघर्ष की ली शपथ

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। विभिन्न संगठनों ने संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस मनाया। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके मूलमंत्र 'शिक्षित रहो, संगठित रहो, संघर्ष करो' पर चलने की शपथ ली।

अंबेडकर युवा मंच के तत्वावधान में भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर के 64वें परिनिर्वाण दिवस पर शाकुंतलम कालोनी में श्रद्धांजलि सभा हुई। डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के मूल मंत्र शिक्षित रहो, संगठित रहो, संघर्ष करो पर चलने की शपथ ली। प्रदेश अध्यक्ष राधेश पप्पू ने कहा कि श्रमिकों के लिए रक्षा कानून और महिलाओं को समानता का कानून बाब आंबेडकर की देन है। सभी उनके बताए मार्ग पर चलें। मुकेश कुमार, भानू प्रसाद, अनिल पिपिल, डा. विनोद कुमार, राजेश मौर्य, सुखवीर सिंह, बृजेन्द्र सिंह, नरेंद्र कुमार, सत्यपाल सिंह, हरपाल सिंह, कंवरपाल सिंह एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

शहीद उधम सिंह सेना के कार्यकर्ताओं ने टाउनहाल में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। अध्यक्ष विकास मेडियन ने कहा कि बाबा साहेब ने देश के सभी वर्गों में शोषितों व वंचितों के लिए काम किया है। वह समाज के आदर्श हैं। उनके सपनों का भारत बनाने के लिए उधम सिंह सेना लगातार काम कर रही है। बाबा साहब का परिनिर्वाण कैसे हुआ, उनकी हत्या हुई या स्वाभाविक मौत, सरकार को उनकी मृत्यु से जुड़ी रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए। सोनू निर्माण, जितेन्द्र कुमार, सुरेश, अर्जुन, सोमपाल, अर्चन, रोहित, अमित, दिलशाद, आशू, राहुल, दीपक आदि उपस्थित रहे।

बहुजन समाज पार्टी की कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी में डा. भीमराव आंबेडकर की जीवन शैली पर प्रकाश डाला। बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली। जिलाध्यक्ष प्रेमचंद गौतम, राजकुमार, अनिल कुमार, अरविद गौतम, रामनिवास पाल, विनोद कुमार, विक्रम सिंह, भोपाल सिंह, प्रदीप, हरिमल, हारुन, अरशद सिद्दीकी, रिजवान अंसारी, मीनाक्षी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी