नोडल अधिकारी ने परखी कोरोना जांच की व्यवस्था

बुढ़ाना में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और जिले की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा ने रविवार को गांवों व कस्बे का निरीक्षण किया। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान पेयजल व्यवस्था एवं कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्थाओं को परखा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
नोडल अधिकारी ने परखी कोरोना जांच की व्यवस्था
नोडल अधिकारी ने परखी कोरोना जांच की व्यवस्था

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। बुढ़ाना में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और जिले की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा ने रविवार को गांवों व कस्बे का निरीक्षण किया। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान, पेयजल व्यवस्था एवं कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्थाओं को परखा।

नोडल अधिकारी ने सीडीओ आलोक यादव के साथ गांव फुगाना और डूंगर में साफ सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को संचारी रोगों और कोविड-19 से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया। इसके बाद कस्बे में नवनिर्मित कोविड जांच केंद्र का निरीक्षण किया। कस्बे में नगर पंचायत द्वारा संचालित कान्हा गोशाला पहुंच कर गोवंश को गुड़ खिलाया। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित रूप से पशुचिकित्सक बुलाकर गोवंश की देखरेख की जाए। इस मौके पर एसडीएम कुमार भूपेंद्र, ईओ ओमगिरी, इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह, फुगाना प्रधान जितेंद्र मलिक, सभासद रामनरेश, पुनीत शर्मा, डा. राजीव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी