कोरोना से डरने की नहीं, लड़ने की जरूरत

कोरोना के बढ़ते प्रकोप से लोग भयभीत हैं। उसके मन में सवाल उठ रहे हैं कि अगर संक्रमित हो गए तो क्या होगा? परिवार की देखरेख कौन करेगा और ठीक कैसे होंगे? इसी प्रकार के सवाल उन लोगों के सामने भी खड़े हुए जो कोरोना की चपेट में आए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 10:40 PM (IST)
कोरोना से डरने की नहीं, लड़ने की जरूरत
कोरोना से डरने की नहीं, लड़ने की जरूरत

मुजफ्फरनगर जेएनएन। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से लोग भयभीत हैं। उसके मन में सवाल उठ रहे हैं कि अगर संक्रमित हो गए तो क्या होगा? परिवार की देखरेख कौन करेगा और ठीक कैसे होंगे? इसी प्रकार के सवाल उन लोगों के सामने भी खड़े हुए, जो कोरोना की चपेट में आए। इनमें से कुछ हिम्मत हार गए तो कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने सकारात्मक सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति से इस महामारी पर विजय हासिल कर ली। ऐसे लोग कोरोना से जंग जीतकर आज अपने परिवार में खुशी से रह रहे हैं। साथ ही जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। ऊर्जा से लबरेज ये लोग कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला इन्हीं योद्धाओं में से एक हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला बताते हैं कि बुखार और खांसी होने पर 16 अगस्त को जांच कराई थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संगठन के उच्चाधिकारियों से बातचीत की गई। मेरठ के निजी हॉस्पिटल में 10 दिन भर्ती रहे। इसी बीच पता चला कि परिवार के पांच और लोग संक्रमित हो गए हैं। इससे चिता जरूर हुई, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। हम लोग एक दूसरे की हिम्मत बढ़ाते रहे। परिवार के सदस्य मोबाइल के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े रहे। इससे एक दूसरी की हिम्मत बनी रही। मन में पूर्ण विश्वास था कि सभी कोरोना को मात दे देंगे। संगठन के कार्यो का भी इस बीच फोन के माध्यम से निर्वहन किया। 10 दिन हॉस्पिटल में भर्ती रहने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर घर आ गए। परिवार के अन्य सदस्य भी इसी बीच ठीक हो गए।

भाजपा जिलाध्यक्ष बताते हैं कि कोरोना से डरने की नहीं, बल्कि लड़ने की जरूरत है। संक्रमित व्यक्ति कोरोना को अपने पर हावी न होने दें। उन्होंने संक्रमण काल में प्रतिदिन योग किया और अब भी कर रहे हैं। दवाई के अलावा हल्दी का दूध, काढ़ा और गर्म पानी पीते रहे। अब फिर से संगठन के कार्य तेज कर दिए हैं। अधिकांश कार्यक्रम ऑनलाइन किए जा रहे हैं, जिसमें सभी को बताते हैं कि मास्क का प्रयोग करते हुए शारीरिक दूरी नियम को अपनाएं।

chat bot
आपका साथी