हवन-पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया नव संवत्सर

जिले में नव संवत्सर हवन-पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने एक-दूसरे को मैसेज वाट्सएप तथा मिलकर नव संवत्सर की शुभकामनाएं दीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:40 PM (IST)
हवन-पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया नव संवत्सर
हवन-पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया नव संवत्सर

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जिले में नव संवत्सर हवन-पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने एक-दूसरे को मैसेज, वाट्सएप तथा मिलकर नव संवत्सर की शुभकामनाएं दीं।

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट ने रामलीला टीला पर हिदू नववर्ष धूमधाम से मनाया। कई तरह के सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी कार्य करने वाली 21 महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सैनी, सरदार बलजीत सिंह व माता चेतना नंद सरस्वती ने भारतीय संस्कृति के परिचायक नववर्ष की बधाई दी। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष शालू सैनी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य हिदू संस्कृति को घर-घर पहुंचाना है। विभिन्न क्षेत्र में अपने नाम का झंडा गाड़ने वाली 21 महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया। महासचिव राजू सैनी ने अतिथियों का धन्यवाद किया। डा. योगेंद्र शर्मा सतेंद्र सैनी, डा. शीशपाल सैनी, बिट्टू सिखेड़ा, मनोचा खंडेलवाल, निक्की त्यागी, रीना कश्यप, स्वीटी गुप्ता, पूनम सैनी, कमल सैनी, राजू, सुनील सैनी, सुभाष, परवीन गोयल, सीमा कुशवाह, अन्नू शर्मा, अन्नू सैनी व राणा परवीन आदि का सहयोग रहा।

क्रांति सेना ने शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में एकत्र होकर हवन-पूजन कर मिठाई बांटी। एक-दूसरे को हिदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने सभी सनातन धर्मी हिदू वीरों को अपने घर पर भगवा ध्वज फहराने एवं घर पर मीठा बनाकर अपने परिवारजनों, मित्रों, साथियों एवं मोहल्लेवासियों में वितरित कर नववर्ष की बधाई देने का आह्वान किया। शरद कपूर, देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप, प्रवीण शर्मा, पुष्पेंद्र सैनी, संजय गोयल, शक्ति सिंह, जॉनी कश्यप, विकास गोयल, पंकज चंदेल, आशीष मिश्रा, अखिलेश पुरी, जॉनी पंडित, मंगतराम, राजेंद्र वर्मा, सौरभ राय, गौरव कश्यप, राजकुमार, सोनू गुप्ता, सुजीत गुरुवा, आशू धीमान आदि उपस्थित रहे।

एसडी कालेज आ़फ ला के छात्र-छात्राओं ने नव संवत्सर का स्वागत किया। प्राध्यापक डा. मुकुल गुप्त ने कहा कि चैत्र माह में शुक्ल प्रतिपदा को खगोलीय चक्र पूर्ण होता है और पुन: नवीन चक्र प्रारंभ होता है। डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा, प्राचार्या डा. रेणु गर्ग, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, छवि जैन, अनीता सिंह, अभिनव गोयल, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, गरिमा तोमर, काजोल, प्रतीक्षा, प्रीति दीक्षित, प्रदीप सिघल, अभिनव अग्रवाल, उमेश त्रिपाठी, संजीव कुमार, शुभम सिघल आदि ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

ग्रीनलैंड माडर्न जू. हाईस्कूल में भारतीय नव वर्ष नव संवत्सर 2078 वैदिक मंत्रों से यज्ञ मनाया। यज्ञमान रजनी मलिक व नीलम राठी रही। यज्ञ ब्रह्मा योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य रहे। सत्यवीर सिंह पंवार, राजसिंह पुंडीर, राजीव रघुवंशी, अक्षय शर्मा, मनव्वल शर्मा, कन्हैया, अंकुर मान, विनय कुमार, संजीव गोयल, लवली त्यागी, निपाक्षी, ईशिका शर्मा, आस्था शर्मा, शारदा आदि साधक एवं साधिकाओं ने भाग लिया और एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। हवन-यज्ञ कर मनाया स्थापना दिवस

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली में आर्य समाज जीटी रोड खतौली पर नव संवत्सर भारतीय नववर्ष एवं आर्य समाज स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान विशेष यज्ञ किया गया। आज ही के दिन महर्षि दयानंद सरस्वती ने 10 अप्रैल, 1875 को मुंबई को आर्य समाज की स्थापना की थी। यज्ञ में प्रधान धनेंद्र तोमर, जसवीर राणा, धर्मवीर मलिक, दयानंद आर्य, संजय अहलावत , ठा. राजपाल आर्य, रामकुमार राठी आदि लोग शामिल रहे। हिदू नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जानसठ कस्बे में ज्ञानेश्वर सेवा दल ने हिदू नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया। विशेष प्रार्थना कर मंदिरों को सजाया। कस्बे में मकानों व प्रतिष्ठानों पर भगवा झंडा लगाकर हिदू नववर्ष का स्वागत किया। सच्चा बाबा के समर्थकों ने मंगल मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में हवन कर नववर्ष का स्वागत किया। मंगलवार को नवरात्र का प्रथम दिन होने के कारण मंदिरों में विशेष पूजा की गई। इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

chat bot
आपका साथी