नरेश टिकैत अपने शब्द वापस लें, अन्यथा भाकियू का बहिष्कार : चौधरी राजेंद्र सिंह

मुजफ्फरनगर जेएनएन। सिसौली प्रकरण में गठवाला खाप के चौधरी बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 12:00 AM (IST)
नरेश टिकैत अपने शब्द वापस लें, अन्यथा भाकियू का बहिष्कार : चौधरी राजेंद्र सिंह
नरेश टिकैत अपने शब्द वापस लें, अन्यथा भाकियू का बहिष्कार : चौधरी राजेंद्र सिंह

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। सिसौली प्रकरण में गठवाला खाप के चौधरी बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने इस प्रकरण की निदा करते हुए भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से अपने शब्द वापस लेने को कहा है। चेताया कि यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो भाकियू के सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाएगा। 10 दिन बाद इस प्रकरण में पंचायत कर निर्णय लिए जाएंगे।

सिसौली में विधायक उमेश मलिक की कार पर पथराव व कालिख फेंके जाने का मामला गरमाता जा रहा है। मंगलवार को गांव खरड़ के किसान इंटर कालेज में गठवाला खाप के चौधरियों की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से असामाजिक तत्वों की ओर से विधायक की गाड़ी पर पथराव व कालिख फेंके जाने की निदा की गई। गठवाला खाप के मुखिया चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि बालियान खाप के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है। चौधरी नरेश टिकैत विधायक को सिसौली में आने से कैसे रोक सकते हैं। उनका बयान बड़बोलेपन को दर्शाता है। जिम्मेदार लोगों को समाज को जोड़ने का काम करना चाहिए न कि तोड़ने का। जिसने अपराध किया है, उसे सजा मिलनी चाहिए। चौधरी नरेश टिकैत अपना बयान वापस लें। 10 दिन में बयान वापस नहीं लिया तो भाकियू के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत बुलाकर अहम निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में पंचायत के लिए 50 सदस्यों की समिति भी बनाई गई। बैठक संचालन गांव खरड़ के पूर्व प्रधान बिजेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान विकास मलिक, विजेंदर सिंह, हरपाल सिंह, जितेंद्र प्रधान, राजवीर सिंह मलिक, कर्ण, ओमवीर सिंह, नितिन पूर्व प्रधान, संजय, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी