नगर पंचायत ने निकाली जनजागरूकता रैली
बुढ़ाना नगर पंचायत परिसर से मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गई। एसडीएम अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना नगर पंचायत परिसर से मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गई। एसडीएम अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
नगर पंचायत ईओ ओमगिरी ने बताया कि प्रदेश सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला, जननी सुरक्षा, चाइल्ड हेल्पलाइन व वुमन हेल्पलाइन आदि योजनाओं के प्रचार के लिए कस्बे में जन जागरूकता रैली निकाली गई। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज कुमार एवं एसडीएम अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने बताया कि रैली में आर्य कन्या स्कूल की छात्राओं एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान दिनेश त्यागी, सतीश कुमार, सचिन गोयल व सचिन कोरी आदि मौजूद रहे।
मरा चूहा खुले में न डालें, गड्ढे में दबाएं
जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुरकाजी खंड विकास कार्यालय परिसर में कृषि विभाग की ओर से चूहा नियंत्रण तथा किसान सम्मान निधि को लेकर अभियान चलाया गया। किसानों से मरा चूहा खुले में न डालने को कहा गया।
ब्लाक परिसर स्थित राजकीय कृषि प्रसार केंद्र में सोमवार सुबह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कागजातों में कमियों के चलते जिन पात्रों को लाभ नहीं मिला उनके समाधान किए गए। किसानों के आधार कार्ड, नाम व फोन नंबर आदि को सही किया गया। एडीओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि गोधना, फलौदा, हरेटी, कैल्लनपुर, भूराहेड़ी आदि गांवों के किसान कार्यक्रम में शामिल हुए। सम्मान निधि की कमियों को दूर करने के अलावा इस माह सरकार की ओर से चूहा/ छछूंदर नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में किसानों को जानकारी दी गई कि मरे चूहे को खुले में न डालें। गड्ढा खोदकर इन्हें दबाना चाहिए। बताया कि खुले में मरा चूहा डालने से दिमागी बुखार जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इस दौरान अश्विनी कुमार, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, नीरज कुमार, आनंद कुमार व अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।