मूसा ़कासमी को सर सैयद अवार्ड से किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर जेएनएन। नंगलाराई गांव में आयोजित शिक्षा कार्यक्रम में जामिया अल-हिदाया पब्लिक स्कू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:44 PM (IST)
मूसा ़कासमी को सर सैयद अवार्ड से किया सम्मानित
मूसा ़कासमी को सर सैयद अवार्ड से किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। नंगलाराई गांव में आयोजित शिक्षा कार्यक्रम में जामिया अल-हिदाया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मौलाना मोहम्मद मूसा कासमी को उनकी शैक्षिक और अन्य सामाजिक सेवाओं के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन द्वारा सर सैयद पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया। हिदाया के संरक्षक हाफिज मोहम्मद फुरकान असअदी ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज की बुराइयों को मिटाना संभव नहीं है। उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों को शिक्षित करने पर जोर दिया। मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के प्रबंधक डा. अरशद इकबाल ने कहा कि शिक्षा को प्राथमिकता के रूप में हमारे पांच सूत्रीय विजन में शामिल किया गया है। इसमें जरूरतमंद छात्रों व छात्राओं की मदद करना भी शामिल है। तबरे•ा इकबाल ने कहा कि हमें सर सैयद अहमद खान, मौलाना अबुल कलाम आजाद, शेखुल-इस्लाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी और डा. एपीजे अब्दुल कलाम के शैक्षिक मिशन को आगे बढ़ाना होगा। इस मौके पर मौलाना अहसान कासमी, नसीम अहमद, एहतेशाम, शकील अहमद, कारी शाहनवाज, मौलाना जुनैद, भरत कुमार, हाजी अब्दुल कादिर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी