आइएएस बनकर देश सेवा करना चाहता हैं कैफ

खतौली के गोल्डन हार्ट एकेडमी के छात्र मौ. कैफ ने सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा रोजाना आठ घंटे घर पर पढ़ाई करके 97.6 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की। उसने उप्र में 10 वीं और जनपद में 7वीं रैंक हासिल की है। उसका सपना आइएएस बनकर देश सेवा करना है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 11:30 PM (IST)
आइएएस बनकर देश सेवा करना चाहता हैं कैफ
आइएएस बनकर देश सेवा करना चाहता हैं कैफ

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। खतौली के गोल्डन हार्ट एकेडमी के छात्र मौ. कैफ ने सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा रोजाना आठ घंटे घर पर पढ़ाई करके 97.6 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की। उसने उप्र में 10 वीं और जनपद में 7वीं रैंक हासिल की है। उसका सपना आइएएस बनकर देश सेवा करना है। मौ. कैफ के स्कूल और खतौली टॉप करने से स्वजनों में उत्साह है। कैफ ने बताया कि उसने घर पर आठ घंटे पढ़कर उक्त मुकाम पाया है। उसकी मां गृहणी हैं, जबकि पिता की मौत हो चुकी है। उसने अपनी सफलता का श्रेय मां, भाइयों, बहनों व गुरुजनों को दिया है। मेपल्स एकेडमी की टॉपर छात्रा मेघा, केके पब्लिक स्कूल की टॉपर अर्चिता जैन, श्रीराम पब्लिक स्कूल की टॉपर पारूल राजपूत और मार्डन पब्लिक स्कूल की टॉपर आयुशी चौधरी भी चिकित्सक, इंजीनियर, आइएएस व न्यायाधीश बनकर समाज और देश सेवा करना चाहती हैं।

chat bot
आपका साथी