विधायक ने बिजली अफसरों को लताड़ा

पुरकाजी: बिजली विभाग की ओर से की जा रही अवैध वसूली को लेकर विधायक प्रमोद उंटवाल ने एसड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:46 PM (IST)
विधायक ने बिजली अफसरों को लताड़ा
विधायक ने बिजली अफसरों को लताड़ा

पुरकाजी: बिजली विभाग की ओर से की जा रही अवैध वसूली को लेकर विधायक प्रमोद उंटवाल ने एसडीओ और जेई को जमकर हड़काया। आयोजित कार्यक्रम में बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने विधायक के सामने बिजली विभाग की शिकायत रखी थी। विधायक ने भविष्य में इस तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई कराने की बात कही।

कस्बे के लाला सुखलाल सनातन धर्म इंटर कॉलेज में भाजपा की ओर से सोमवार दोपहर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 18 बूथ अध्यक्षों और 20 कार्यकर्ताओं में आनंद धीमान ¨मटू, जोगेंद्र, ब्रह्मपाल, दिनेश, सुनील कुमार आदि को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। विधायक प्रमोद उंटवाल ने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ताओं को करना है। इसी दौरान लोगों ने विधायक के सामने बिजली विभाग के अफसरों की शिकायत कर बताया कि क्षेत्र में करीब 44 कोल्हू चल रहे हैं, जिनकी बिजली कनेक्शन के नाम पर 65 हजार की रसीद काटी गई है। आरोप लगाया कि इस एवज में कोल्हू संचालकों से अफसर 75 हजार रुपये की वसूली कर रहे हैं। शिकायत से नाराज विधायक ने एसडीओ नितिन कुमार व जेई राजनारायण यादव को कार्यक्रम स्थल पर बुलाया और लोगों के बीच में ही खरी खोटी सुनाई। कहा कि इस बार इस तरह की शिकायत मिली तो ठीक नहीं होगा। खादर में मछली प्रकरण का मामला भी विधायक के सामने रखा गया। इस दौरान अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री डॉ. ओपी गौतम, मंडल महासचिव हरिराम सक्सेना, भारत भूषण खुल्लर, निर्दोष जैन, सुमित जैन, अनिल गर्ग, वीरेंद्र ¨सह, राजू राठी, अतुल विक्रम ¨सह, नरेश गुर्जर, मणिकांत गोयल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी