नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का संदेश

मोरना के महर्षि शुकदेव इंटर कालेज में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित प्रतिभागिता दिवस पर छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और गीतों के जरिये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को गंगा सफाई रखने की शपथ दिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 11:35 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का संदेश
नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का संदेश

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मोरना के महर्षि शुकदेव इंटर कालेज में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित प्रतिभागिता दिवस पर छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और गीतों के जरिये 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को गंगा सफाई रखने की शपथ दिलाई गई।

जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने कहा कि प्रत्येक छात्र को लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसकी प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। छात्रों को अपने माता-पिता, गुरुजनों व बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए। नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी सुबोध शर्मा ने कहा कि गंगा को प्रदूषित किया जा रहा है। उसमें कूड़ा, पालीथिन, कपड़े आदि डाल देते हैं। गंगा को मां कहा गया है, इसलिए इसे किसी तरह गंदा न करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को शपथ दिलाई कि हम भविष्य में कभी भी गंगाजी को गंदा नहीं करेंगे। प्रधानाचार्य फूलचंद्र ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई-लिखाई के साथ ही जागरूकता अभियानों में मुख्य भूमिका निभानी चाहिए। इससे पूर्व छात्रा, नेहा, काजल, रूबी, कविता, सोनम, पायल, सपना, कोमल, नूतन ने नुक्कड़ नाटक व गीतों के जरिये गंगा सफाई करने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पौधारोपण, नशामुक्ति, कोरोना संक्रमण रोकने और मिशन शक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रबंधक आनंद कुमार, नेहरू युवा केंद्र के हरि प्रकाश, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संदीप कुमार, मोहम्मद उसामा, ओमेश्वर, मनोज शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ी सम्मानित

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। यश स्पो‌र्ट्स एकेडमी-काकड़ा में नेहरू युवा केंद्र की देखरेख में ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

नेहरू युवा केंद्र की अगुवाई में काकड़ा गांव में यश स्पो‌र्ट्स एकेडमी में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला युवा अधिकारी कुमारी प्रतिभा शर्मा व कार्यक्रम सहायक हरिप्रकाश ने किया । एकेडमी के संचालक नवीन चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 50 मीटर दौड़ में गगन, रितिक, प्रिस, 200 मीटर दौड़ में गुड्डू, सनी, नीशू, 1500 मीटर दौड़ में उमेश त्यागी, दीपक व अनित ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए । बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में यशोदा, सूर्य, नेहा व 800 मीटर दौड़ में अक्षिता शर्मा, नव्या व दिव्यांशी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। प्रतियोगिता में भाजपा नेता विजय चौधरी व नीरज राठी ने आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी