अलंकरण समारोह में मेधावियों को किया सम्मानित

जनपद जाट महासभा का 22वां वार्षिक अलंकरण समारोह मनाया गया। 200 से अधिक मेधावियों को प्रमाण-पत्र तथा समृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:41 PM (IST)
अलंकरण समारोह में मेधावियों को किया सम्मानित
अलंकरण समारोह में मेधावियों को किया सम्मानित

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा का 22वां वार्षिक अलंकरण समारोह मनाया गया। 200 से अधिक मेधावियों को प्रमाण-पत्र तथा समृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

वर्मा पार्क स्थित चौधरी चरण सिंह भवन में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश एम्स के पूर्व निदेशक पद्मश्री डा. रविकांत रहे। अति विशिष्ट अतिथि सुदिती ग्लोबल एकेडमी-मैनपुरी के चेयरमैन डा. राममोहन तथा विशिष्ट अतिथि चौ. छोटूराम डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. नरेश मलिक समेत संजीव कुमार, रजनीश वर्मा व सचिन राणा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके तथा चौ. चरण सिह की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करके किया गया। डा. रविकांत ने कहा कि केवल किताबी शिक्षा व उच्च अंक प्राप्त कर लेना ही पर्याप्त नहीं है। उच्च आदर्शो व संस्कारों को जीवन में उतारना भी जरूरी है। जिला पंचायत सदस्य वंदना वर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा के साथ ऊंची सोच भी अनिवार्य है। डा. राममोहन ने कहा कि जाट समाज की बेटियां अपनी शक्ति पहचाने तथा उच्च पद पर पहुंचकर नाम रोशन करें। डा. नरेश मलिक, संजीव कुमार, रजनीश वर्मा, अनिल चौधरी व सचिन राणा और मांगेराम वर्मा ने भीविचार रखे। समारोह मे सीबीएसई व यूपी बोर्ड के मेधावियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही खेल जगत मे परचम लहराने वाले 56 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। प्रमुख संरक्षक के रूप मे पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी मांगेराम वर्मा, जनता इंटर कालेज के पूर्व उप प्रधानाचार्य अनूप सिंह वर्मा का आशीर्वाद प्राप्त रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान व संचालन महासचिव सुंदरपाल सिंह व युद्धवीर सिह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान रामपाल वर्मा, देवी सिंह सिंभालका, डा. उदयवीर सिह, कर्नल ओमप्रकाश, धर्मवीर मलिक, मनोज राठी, डा. रवींद्र सिंह, धर्मेद्र तोमर, धर्मवीर मलिक, प्रवेंद्र दहिया, कुलदीप सिह, डा. अजयपाल, प्रियव्रत आर्य, महकार सिंह व प्रहलाद सिंह आदि मौजूद रहे।

होनहारों को किया सम्मानित

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली में रवा राजपूत समन्वय समिति सत्ताइसवाड़ा की ओर से कबूल कन्या इंटर कालेज में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में समाज के यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के 51 और हाईस्कूल के 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित मेधावियों के चेहरों पर खुशी नजर आई। अतिथियों ने उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवंत सैनी ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में कुंवर निहाल सिंह, अशोक राजपूत, धर्मपाल सिंह, मा. सतेंद्र सिंह, यनेश तंवर, तुषार चौहान, प्रहलाद सिंह, सुशील कुमार, सुभाषचंद, रेशू, धीरज, मा. जगवीर सिंह, मनोज चौहान व अरुण आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता अतर सिंह ने की। संचालन पंकज राजपूत ने किया।

chat bot
आपका साथी