मीनू व कृतिका ने इंटरमीडिएट में किया टाप

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है। जिले का रिजल्ट 99 फीसदी से ऊपर रहा है। 12वीं में सरस्वती इंटर कालेज जानसठ की छात्र मीनू सैनी ने प्रथम स्थान हासिल किया है जबकि भागवंती कालेज की छात्रा कृतिका अरोरा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। लाला जगदीश प्रसाद इंटर कालेज के छात्र अभिनव वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। मेधावियों का सपना इंजीनियर और प्रोफेसर बन देश सेवा करना है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:39 PM (IST)
मीनू व कृतिका ने इंटरमीडिएट में किया टाप
मीनू व कृतिका ने इंटरमीडिएट में किया टाप

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है। जिले का रिजल्ट 99 फीसदी से ऊपर रहा है। 12वीं में सरस्वती इंटर कालेज जानसठ की छात्र मीनू सैनी ने प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि भागवंती कालेज की छात्रा कृतिका अरोरा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। लाला जगदीश प्रसाद इंटर कालेज के छात्र अभिनव वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। मेधावियों का सपना इंजीनियर और प्रोफेसर बन देश सेवा करना है।

कक्षा 12 के रिजल्ट में जिला टाप करने वाली मीनू सैनी ने इंजीनियर बन देश की सेवा करने का सपना संजोया है। सालारपुर गांव के सुधीर कुमार की पुत्री मीनू सैनी कस्बे के सरस्वती इंटर कालेज की छात्रा है। छात्रा ने बताया कि वह नियमित रूप से पढ़ाई करती है, जिसके चलते सफलता मिली है। स्वजन समेत शिक्षकों का सहयोग रहा।

जिले में दूसरे स्थान पाने वाली भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा कृतिका अरोरा ने बताया कि पिता गुरुचरण दास पोस्टमास्टर और माता बन्नी अरोरा गृहणी हैं। दोनों उसके आदर्श हैं। वह प्रोफेसर बन समाज में शिक्षा का उजियारा फैलाना चाहती है।

तीसरा स्थान हासिल करने वाले लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र अभिनव वर्मा ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए आगे की तैयारी की जाएगी। उनकी सफलता में शिक्षको का विशेष सहयोग रहा है।

---

99 फीसदी से अधिक रहा परीक्षाफल

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में इस वर्ष 32577 छात्रों ने परीक्षाफार्म भरा था, जिसमें से 32572 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। केवल पांच छात्र ही फेल हुए हैं। जनपद का रिजल्ट 99.98 फीसदी रहा है। इसी क्रम में इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 99.96 प्रतिशत रहा है। 29934 छात्रों में से 29922 छात्र पास हुए हैं। केवल 12 छात्र ही फेल दर्शाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी