तनाव से मुक्ति के लिए मेडिटेशन जरूरी : बीके

तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा पर मेडिटशन भवन का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान माउंट आबू से आए राजयोगी बीके दिनेश भाई ने कहा कि मेडिटेशन करने से आत्मबल और आयु दोनों बढ़ती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:20 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 12:20 AM (IST)
तनाव से मुक्ति के लिए मेडिटेशन जरूरी : बीके
तनाव से मुक्ति के लिए मेडिटेशन जरूरी : बीके

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा पर मेडिटशन भवन का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान माउंट आबू से आए राजयोगी बीके दिनेश भाई ने कहा कि मेडिटेशन करने से आत्मबल और आयु दोनों बढ़ती है। दिनभर की भागदौड़ में तनाव से मुक्ति के लिए मेडिटेशन जरूरी है। मनुष्य की आत्मा हर्षित और प्रसन्नचित रहती है। जीवन में सदा उमंग-उत्साह बना रहता है। जीवन में दिव्य गुणों की प्राप्ति होती है। समारोह में बीके जगपाल सिंह ने कहा कि राजयोग से शारीरिक, बौद्धिक, आर्थिक आध्यात्मिक विकास होने लगता है। राजयोग से व्यक्ति प्रभावशाली होने लगता है। समारोह में संयोजक बीके प्रवेश बहन ने कहा कि मेडिटेशन करने से जीवन में न्याय करने की कला विकसित होती है। मान, अपमान, निदा स्तुति करने की क्षमता बढ़ जाती है। वायुमंडल पवित्र व शक्तिशाली हो जाता है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा विधि-विधान से फीता काटकर मेडिटशन भवन का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात भोले बाबा का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में बीके परी बहन, बीके रजनी, बीके श्रवण कुमार, बीके ज्योति, माला, ललिता, शिल्पी, बाला, प्रवेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी