अमीरनगर में संघर्ष कई घायल

तितावी थाना क्षेत्र के गांव अमीरनगर मे कहासुनी के बाद दो पक्षों मे जमकर लाठी डंडे व गोली चली। मारपीट मे कई लोग घायल हो गए।दोनों पक्षो ने थाने मे तहरीर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:18 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:18 PM (IST)
अमीरनगर में संघर्ष कई घायल
अमीरनगर में संघर्ष कई घायल

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव अमीरनगर मे कहासुनी के बाद दो पक्षों मे जमकर लाठी डंडे व गोली चली। मारपीट मे कई लोग घायल हो गए।दोनों पक्षो ने थाने मे तहरीर दी।

रविवार दोपहर अमीरनगर निवासी ओपीन पुत्र मस्सा व भाजपा बूथ अध्यक्ष सुधीर पुत्र चंद्र गांव की गली में खड़े थे । तभी किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी। इसके कुछ देर बाद दोनों पक्ष लाठी डंडे व अवैध हथियार लेकर आमने सामने आ गये।आरोप है कि ओपीन ने गोली चला दी। मारपीट में सुधीर, ओपीन विकास,अरुण ,राजू व कमलेश घायल हो गये। ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी। वांछितों को पकड़ा

खतौली: इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि जितेंद्र पुत्र विनोद गांव पुट्ठा व केशीराम उर्फ काशीराम पुत्र नाहर सिंह गांव छछरपुर, नौशाद पुत्र वहीद इस्लामनगर, शमीम पुत्र सलीम सराफान व नजर पुत्र जब्बार इस्लामाबाद भूड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपित काफी समय से वांछित चल रहे थे। रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए।-जासं

---

चोरी हुई बाइक बरामद

खतौली: मोहल्ला सैनी नगर निवासी दिनेश सैनी की बाइक करीब छह माह चोरी हो गई थी। पुलिस ने चोरी हुई बाइक को बरामद कर लिया। पुलिस ने बाइक को स्वामी को सौंप दिया है। बताया कि उसकी बाइक कहां से बरामद हुई, पुलिस उसने नहीं बताया गया है।-जासं

----

मारपीट का लगाया का आरोप

खतौली: कस्बे के मोहल्ला जैन नगर निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि उसका पति शराब पीने का लती है। आरोप है कि उसके पति ने उससे मारपीट की। इससे पहले उसका गला दबाने का प्रयास किया था। महिला ने पति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।-जासं

chat bot
आपका साथी