लायंस क्लब ने किया विद्यार्थी और शिक्षकों को सम्मानित

मुजफ्फरनगर जेएनएन। लायंस क्लब मुजफ्फरनगर सेंट्रल के तत्वावधान में विद्यार्थियों और शिक्षकों के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 12:08 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 12:08 AM (IST)
लायंस क्लब ने किया विद्यार्थी और शिक्षकों को सम्मानित
लायंस क्लब ने किया विद्यार्थी और शिक्षकों को सम्मानित

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। लायंस क्लब मुजफ्फरनगर सेंट्रल के तत्वावधान में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह हुआ। इसमें मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों सहित शिक्षकों ने भाग लेकर शिक्षा के विकास विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी का मार्ग दर्शन किया। विद्यार्थी-शिक्षक सम्मान समारोह में पीआर पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं के टापर वंश शर्मा और कक्षा 12वीं की टापर छात्रा भव्या मित्तल को सम्मानित कर उन्हें इसी प्रकार जीवन में आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया गया। इसके साथ ही नई मंडी स्थित दीप चंदग्रैन चैम्बर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजय शर्मा ने कहा कि शिक्षक के बगैर विद्यार्थी और विद्यार्थियों के बिना शिक्षक अधूरा है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में विश्लेषण और नवाचार के महत्व का अभिज्ञान करने पर पीआर पब्लिक स्कूल की शिक्षिका डा. शशि जैन, लव कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब मुजफ्फरनगर सेंट्रल के अध्यक्ष अंकित संगल, सचिव मानव शेखर जैन, सौरभ गोयल ने कहा कि समाज में अपना पूर्ण योगदान देने के लिए अध्यापक का महत्व समझने की जरूरत है। विद्यार्थी शिक्षकों की मेहनत से आगे बढ़ते हैं। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित कर भविष्य में प्राप्त होने वाली बड़ी सफलता का मार्ग दिखाया। कार्यक्रम में शिक्षक और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

गर्भवतियों की गोद भराई, नववाहितों को शगुन किट

जागरण संवाददाता, खतौली: खतौली क्षेत्र के गांव गालिबपुर पीएचसी और गांव बड़सू न्याय पंचायत कार्यालय में सास-बहू-बेटा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने किया। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को शगुन किट प्रदान की गई। परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरुक किया। पारिवारिक, सामाजिक और परिवार नियोजन कार्यक्रम आदि के के बारे में बताया गया। दो बच्चों के बीच अंतर समझाया गया। संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। आशाओं ने महिलाओं को बास्केट आफ चायस किट से गर्भाधान में अंतर रखने के लिए प्रयोग में आने वाली गर्भनिरोधक दवाइयों के बारे में जानकारी दी। चिकित्सा प्रभारी बड़सू शताक्षी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म कराई। इस दौरान सास, बहू और बेटे का नुक्कड नाटक मंचन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी गालिबपुर डा. अवनीश कुमार, डा. शताक्षी, डा. जावेद, एएनएम पारुल, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमार सैनी, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी