वोटिग को लेकर टूटा शारीरिक दूरी का नियम
शिक्षक और स्नातक सीट पर एमएलसी चुनाव के लिए देहात क्षेत्रों में ब्लाक कार्यालयों पर मतदान केंद्र बनाए गए। सभी केंद्रों पर वोटरों ने लाइन में लगकर वोटिग की। कई स्थानों पर बढ़ते कोरोना संक्रमण की अनदेखी हुई और शारीरिक दूरी नियम की धज्जियां उड़ीं।
जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शिक्षक और स्नातक सीट पर एमएलसी चुनाव के लिए देहात क्षेत्रों में ब्लाक कार्यालयों पर मतदान केंद्र बनाए गए। सभी केंद्रों पर वोटरों ने लाइन में लगकर वोटिग की। कई स्थानों पर बढ़ते कोरोना संक्रमण की अनदेखी हुई और शारीरिक दूरी नियम की धज्जियां उड़ीं। पुरकाजी : एमएलसी चुनाव को लेकर खंड विकास कार्यालय परिसर में बनाए गए तीन बूथों पर सुबह से ही मतदान ने रफ्तार पकड़ ली। दोपहर में मतदाताओं की लाइन इतनी लंबी हुई कि प्रशासन के बनाए गए गोलों से मतदाता बाहर खड़े नजर आए। सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षक में 177 वोटों में 105 डाले गए, जिससे 59 प्रतिशत मतदान हुआ। स्नातक में 1825 वोटों में 1026 डाले गए, जिससे 56.2 प्रतिशत मतदान हुआ। एडीएम (एफ) आलोक कुमार तथा एसपी क्राइम दुर्गेश सिंह ने मतदान केंद्र पहुंचकर व्यवस्था को देखा। भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सपा से पूर्व विधायक अनिल कुमार, संजय वर्मा, मनोज जोधा, वैभव त्यागी, पंकज त्यागी भी केंद्रों पर पहुंचे।
चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न
चरथावल : विकास खंड कार्यालय में शिक्षक व स्नातक खंड के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गये हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी मतदाताओं को चुनाव से पूर्व सैनिटाइज करने के बाद सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वोटिग कराई गई। स्नातक पर 47.18 प्रतिशत व शिक्षक पर 60.80 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है।
64.3 फीसदी हुआ मतदान
बुढ़ाना : स्नातक व शिक्षक एमएलसी मतदान शुरू होते ही कस्बे के खंड विकास कार्यालय पर पोलिग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ रही। विधायक उमेश मलिक ने समर्थकों के साथ बूथ पर मतदान किया। शिक्षक सीट पर 64.3 प्रतिशत मतदान हुआ। स्नातक पर 60.43 प्रतिशत वोटरों ने वोटिग की। किसी को भी बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया गया।
शांतिपूर्वक हुआ एमएलसी मतदान
जानसठ : कस्बे के ब्लाक परिसर में स्नातक व शिक्षक एमएलसी का चुनाव शांतिपूर्वक हुआ। ब्लाक में स्नातक के लिए तीन बूथ व शिक्षक के लिए एक बूथ बनाया गया था। शिक्षक पर 62 फीसदी व स्नातक पर 48 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव के चलते केंद्र की समीप की दुकानों को बंद कराया गया।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने पत्नी संग किया मतदान
तितावी : केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने अपनी धर्मपत्नी सुनीता बालियान के साथ विकास खंड बघरा पर बने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान से पूर्व दोनों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। हाथ सैनिटाइज कर दोनों ने मताधिकार का प्रयोग किया।