दूसरे राज्यों से आए 21 कामगारों का कराया कोरोना टेस्ट

आंध्र प्रदेश राजस्थान और कर्नाटक आदि राज्यों से आए 21 कामगारों का प्रशासन ने कोरोना टेस्ट कराया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:57 PM (IST)
दूसरे राज्यों से आए 21 कामगारों का कराया कोरोना टेस्ट
दूसरे राज्यों से आए 21 कामगारों का कराया कोरोना टेस्ट

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। आंध्र प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक आदि राज्यों से आए 21 कामगारों का प्रशासन ने कोरोना टेस्ट कराया।

गत माह पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जाने वाली सड़कों पर उतरे कामगारों की भीड़ शून्य हो गई है। जिसके चलते प्रशासन की ओर से बनाए गए चार क्वांरटाइन सेंटरों में से तीन सेंटर, जिनमें भूराहेड़ी का सरकारी स्कूल, न्यू स्टेपिग स्कूल और एसडी कालेज कई दिनों से उनकी बाट जोह रहे हैं। फिलहाल केवल जीआइसी में ही कामगार ठहरे हैं। कानूनगो प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आंध्र प्रदेश, राजस्थान व कर्नाटक आदि जगहों से आए 21 कामगारों को जीआईसी में ठहराया गया है। वे जिले के ही चरथावल, शाहपुर आदि जगहों के रहने वाले हैं। सभी के कोरोना टेस्ट को लेकर सैंपल करा दिए गए हैं। अभी रिपोर्ट नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी