कश्यप समाज ने की 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग

शहर के नदी रोड स्थित कश्यप धर्मशाला में आयोजित बैठक में पहुंचे राज्यमंत्री प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव को कश्यप समाज ने 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:26 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:26 PM (IST)
कश्यप समाज ने की 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग
कश्यप समाज ने की 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शहर के नदी रोड स्थित कश्यप धर्मशाला में आयोजित बैठक में पहुंचे राज्यमंत्री प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव को कश्यप समाज ने 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र ही प्रदेश सरकार को अवगत कराया जाएगा और 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की कोशिश भी की जाएगी। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि मांग पूरी कराने को वह अपनी समाजसेवी टीम के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर लोकसेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, नवीन कश्यप आदि ने भी विचार रखे। इस दौरान मुन्नू कश्यप, महेंद्र सिंह, सतवीर कश्यप, मदन कश्यप, सोमपाल सिंह, राहुल कश्यप, सुनील कुमार, राजन कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, नीटू कश्यप,आदि मौजूद रहे। बीस हजार रुपये ठगे

खतौली: कस्बा निवासी एक युवक ने आन लाइन मोबाइल फोन बुक कराया गया। रविवार की सुबह एक व्यक्ति ने उसे फोन कर उसे घंटाघर के निकट बुलवाया। उक्त व्यक्ति ने उसे आनलाइन आया मोबाइल का डिब्बा दे दिया। आरोप है कि उक्त व्यक्ति उससे बीस हजार रुपये लेकर चला गया। उसने डिब्बा खोलकर देखा तो वह खाली निकला। पीड़ित ने थाने पर मामले की शिकायत की है। जासं-

---

सैनिक से की ठगी

खतौली: मोहल्ला गणेशपुरी निवासी केशव शर्मा पुत्र ब्रिजेश शर्मा थलसेना में है। उसने बताया कि वह छुट्टी पर आया था। 24 मई की रात में उसके पास एक फोन आया। काल करने वाले व्यक्ति ने कहा उसे कुछ धनराशि की जरुरत है। उक्त व्यक्ति ने उसके साथी का नाम लेकर बात की। उसने गूगल-पे के जरिए दस हजार रुपये भेज दिए। बाद में पुनावृत्ति में लगभग 1 लाख की धनराशि एक बैंक में चली गई। उसने साथी से बात की तो उसने फोन नहीं करने की बात कहीं। पुलिस ने शिकायत पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।-जासं

chat bot
आपका साथी