कोर्ट में खिलाड़ी, होटल में कुक

मुजफ्फरनगर : इंडोनेशिया की टेनिस खिलाड़ी अल्दिला सुतजियादी ने कहा कि मुजफ्फरनगर का मौसम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 12:13 AM (IST)
कोर्ट में खिलाड़ी, होटल में कुक
कोर्ट में खिलाड़ी, होटल में कुक

मुजफ्फरनगर : इंडोनेशिया की टेनिस खिलाड़ी अल्दिला सुतजियादी ने कहा कि मुजफ्फरनगर का मौसम काफी अच्छा लगा है। यहां के चावल उसे कम ही पसंद आए हैं। हालांकि वह अपने देश से ही स्पेशल चावल साथ लाई हैं। सुबह और शाम कोर्ट में प्रेक्टिस करती हैं, जबकि होटल में प्रेशर कुकर में खुद ही चावल बनाती हैं। उनके यहां के चावल अधिक ऊर्जा देने वाले होते हैं। भारत में वह पांचवीं बार आई हैं।

वर्ष 2013 की मिलैनी क्लाफ्फनर को डबल्स में पराजित करने वाली इंडोनेशिया की अल्दिला सुतजियादी ने कहा कि ग्रास कोर्ट पर खेलना उसे सबसे अधिक भाता है। इसी कारण उसने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। इंडोनेशिया टेनिस संघ खिलाड़ियों को नेशनल स्तर के कोच अपनी ओर से मुहैया कराती है, जबकि टॉप स्तर पर होने वाले खेलों में खिलाड़ी को फंड भी देती है। मुजफ्फरनगर का मौसम बहुत अच्छा है, क्योंकि इंडोनेशिया में छह माह तक गर्मी और बाकी बारिश का सीजन होता है। खाने में नॉन उसे पसंद आए हैं, मगर चावल अच्छे नहीं लगे हैं। वह अपने साथ इंडोनेशिया से ही चावल लाई हैं, जिन्हें होटल के रूम में खुद बनाती हैं। इंडोनेशियाई चावल अधिक ऊर्जा देने वाले और स्वादिष्ट होते हैं। वह यह टूर्नामेंट जीतती हैं तो उसकी रैंक 664 से 550 तक हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी