राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई लौहपुरुष की जयंती

कस्बा व देहात क्षेत्र में लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:49 PM (IST)
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई लौहपुरुष की जयंती
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई लौहपुरुष की जयंती

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कस्बा व देहात क्षेत्र में लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।

कस्बे के डीएवी कालेज में विकास परियोजना अधिकारी सतीश कुमार बाल मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में डा. राजीव कुमार ने छात्राओं को लौह पुरुष के विषय में विस्तार से जानकारी दी एवं लौह पुरुष से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया। इसमें विजेता छात्राओं अजमा खान, हिमानी सैनी, नैंसी वर्मा, अंतिम भाटी व नेहा को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार, डा. संगीता चौधरी, डा. प्रतिभा चौधरी एवं अन्य प्रवक्ता, शिवराज सिंह, गौरव शर्मा मौजूद रहे।

कस्बे के नगर पंचायत सभागार में भी लौहपुरुष के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सतीश पवार, दिनेश त्यागी, सचिन गोयल आदि मौजूद रहे।

श्री राम प्रसाद कात्यायन इंटर कालेज में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रधानाचार्य डा. नीलेश वशिष्ठ, विनोद सैनी, विपुल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी