हादसे में अपर नगर आयुक्त के बेटे की मौत

बिजोपुरा चौराहे पर स्कोडा सवार युवकों की कार पलटी। मृतक के पिता गोरखपुर नगर निगम में हैं नगर आयुक्त।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 11:52 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 11:52 PM (IST)
हादसे में अपर नगर आयुक्त के बेटे की मौत
हादसे में अपर नगर आयुक्त के बेटे की मौत

छपार : नेशनल हाईवे-58 पर हरिद्वार से दिल्ली जा रही एक स्कोडा कार तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। उसकी सामने से आ रही एक अन्य कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर स्कोडा सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता गोरखपुर नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के पद पर तैनात हैं।

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी सार्थक अपने तीन दोस्तों अमलतास पुत्र भोपाल ¨सह निवासी आगरा, आर्यन त्यागी पुत्र सुनील त्यागी व दिव्यांश निवासी गण गाजियाबाद के साथ अपनी स्कोडा कार से हरिद्वार घूमने गए थे। चारों शुक्रवार शाम हरिद्वार से गाजियाबाद लौट रहे थे। कार को सार्थक चला रहे थे। छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा चौराहे पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और कई पलटे खाते हुए हाईवे के दूसरी ओर पहुंच गई, जहां सामने से आ रही इयोन कार से भी भिड़ंत हो गई। स्कोडा सवार सार्थक (22), आर्यन त्यागी, दिव्यांश गम्भीर रूप से घायल हो गए, जबकि अमलतास को मामूली चोट आई। इसके अलावा इयोन कार सवार कुलदीप ¨सह पुत्र साधु¨सह, उसकी पत्नी मुनेश निवासी गांव मानकपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार व उसकी साली सोनिया, सास सुशीला भी घायल हो गईं। जिला अस्पताल में सार्थक शर्मा की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के भेज दिया। सार्थक के पिता दीपक कृष्ण गोरखपुर में नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के पद पर तैनात हैं। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त कारों को कब्जे में ले लिया है। इयोन कार सवार कुलदीप ¨सह उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल हैं। उनकी मुजफ्फरनगर में ससुराल है।

chat bot
आपका साथी