अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी, दलों पर बढ़ी निगरानी

आचार संहिता लगते ही प्रशासन अलर्ट व दिनभर चुनावी गतिविधियां। डीएम ने कहा निष्पक्ष पारदर्शी व ईमानदारी से कराएंगे चुनाव।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 12:05 AM (IST)
अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी, दलों पर बढ़ी निगरानी
अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी, दलों पर बढ़ी निगरानी

मुजफ्फरनगर : आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन पूरी तरीके से चुनावी मोड पर आ गया है। सोमवार सुबह से रात तक चुनावी गतिविधियां चलती रही। अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के लिए अहम जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, राजनीतिक दलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। दिनभर राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर-बैनर उतारे गए।

कलक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने पत्रकार वार्ता में कहा कि वोटर संख्या, मतदान केंद्र, मतदेय स्थल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट बनाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध रहेंगे। पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए जाएंगे। लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी व ईमानदारी से कराया जाएगा। किसी भी स्तर पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ईवीएम व बैलेट पेपर समेत चुनावी सामग्री पर्याप्त संख्या में है। उन्होंने बताया कि 915 मतदान केंद्र, 2167 मतदेय स्थल, 156 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 4837 सर्विस वोटर, 18 फ्लाइंग स्कावयड, 18 वीडियो सर्विलांस टीम, 18 स्टेटिक सर्विलांस टीम, छह वीडियो अवलोकन टीम, छह लेखा टीम चुनाव के लिए बनाई गई है। राजनीतिक दलों के साथ बैठक हो चुकी है, दूसरी जल्द की जाएगी। सभी बूथों पर वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा। अफसरों की कार में रहेंगी मशीन

एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि बूथों पर ईवीएम की किल्लत नहीं रहेगी। यदि कुछ मशीन खराब हो जाती है, तत्काल बदली जाएगी। इसके लिए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में मशीन रहेंगी। वे तुरंत मौके पर पहुंचकर मशीन को बदल देंगे। अभी तक यह व्यवस्था नहीं थी। मशीनों को लेने के लिए ब्लॉक कार्यालय पर जाना पड़ता था। अपराधिक इतिहास छपवाएंगे

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी प्रत्याशी, राजनीतिक दल लंबित व प्रचलित आपराधिक मामलों का ब्योरा समाचार पत्रों में प्रकाशित कराएंगे। मतदान से पूर्व समाचार पत्रों की कटिग चुनाव कार्यालय में जमा करानी होगी। रात 10 से सुबह छह तक शोर-शराबा बंद

आदर्श आचार संहिता लगते हुए रात में लाउडस्पीकर पर पाबंदी लगा दी गई है। रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक शोर-शराबा करने पर आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा, जिसके तहत संबंधित पर कार्रवाई होगी। वहीं, जनसभा और रैली बगैर प्रशासन की अनुमति के नहीं होगी। डीएम ने वापस किए कप-प्लेट

मुजफ्फरनगर : जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सादगी दिखाते हुए कप-प्लेट वापस कर पत्रकार वार्ता में डिस्पोजेबल कप से चाय पी। जिला पंचायत सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता में विभागीय कर्मचारी ने डीएम व एडीएम प्रशासन को कप-प्लेट में चाय दी, जबकि अन्य सभी को डिस्पोजेबल कप में चाय दी गई। जिस पर डीएम ने संबंधित कर्मचारी को बुलाकर कप-प्लेट वापस करा दिए। भविष्य के लिए इसका ध्यान रखने की भी हिदायत दी। डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। चुनाव में वे मीडिया से सीधा संवाद रखेंगे। यदि कोई सूचना मीडिया को मिलती है तो उन्हें जानकारी दे सकते हैं। जल्द ही कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी।

chat bot
आपका साथी