अमन के लिए निकला सांप्रदायिक सौहार्द का कारवां

¨हदू-मुस्लिम मिलकर अजमेर शरीफ में करेंगे दुआ। रुड़की के कलियर शरीफ से शुरू हुई पैदल यात्रा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 11:39 PM (IST)
अमन के लिए निकला सांप्रदायिक सौहार्द का कारवां
अमन के लिए निकला सांप्रदायिक सौहार्द का कारवां

खतौली : सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करने को गुरुवार को ¨हदू-मुस्लिमों का काफिला देश में अमन-चैन और सांप्रदायिक सद्भाव की दुआओं के लिए अजमेर शरीफ के लिए निकला। इसमें शामिल लोग पैदल यात्रा कर अमजेर शरीफ पहुंचकर ख्वाजा मोईनुद्दीन की दरगाह पर दुआ करेंगे।

सुबह यहां मेन रोड से ¨हदू-मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ लोगों का एक काफिला निकला। सभी के हाथों में धार्मिक झंडे और लब पर अल्लाह व भगवान का उद्घोष। माहौल ऐसा कि मानो आसमान से सांप्रदायिक सौहा‌र्द्र के फूल बरस रहे हों। काफिले में शामिल महबुर्रहमान साबरी, मुदस्सीर व सैय्यद मौलाना इकबाल अहमद ने बताया कि उनके काफिले में लगभग 60 लोग हैं। उसमें ¨हदू व मुस्लिम शामिल हैं। वे हर साल पैदल कलियर शरीफ से अजमेर शरीफ जाते हैं। वहां देश में शांति व सांप्रदायिक सद्भाव के लिए दुआ करते हैं। उनका काफिला 12 फरवरी को रुड़की कलियर शरीफ की दरगाह से शुरू हुआ और 7 मार्च को अजमेर शरीफ पहुंचेगा। सभी मिलकर देश में अमन चैन और सांपद्रायिक सद्भाव के लिए ख्वाजा मोईनुद्दीन की दरगाह पर दुआ करेंगे।

chat bot
आपका साथी