अनुदान दिलाने के नाम पर अवैध वसूली

जानसठ (मुजफ्फरनगर): कथित रूप से दलित सेना से जुड़ी महिला समेत आधा दर्जन लोगों ने सरकार से अनु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:35 PM (IST)
अनुदान दिलाने के नाम पर अवैध वसूली
अनुदान दिलाने के नाम पर अवैध वसूली

जानसठ (मुजफ्फरनगर): कथित रूप से दलित सेना से जुड़ी महिला समेत आधा दर्जन लोगों ने सरकार से अनुदान दिलाने के नाम पर गुरुवार को वाल्मीकि समाज की दर्जनों महिलाओं से हजारों रुपये की अवैध वसूली कर ली। एसडीएम ने मामले से अनभिज्ञता जताई है।

केंद्र सरकार ने स्वच्छकार विमुक्ति के नाम से योजना चलायी है। इसके तहत मैला ढोने की प्रथा से मुक्ति दिलाने के लिए वाल्मीकि समाज के लोगों को 40 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। कथित रूप से दलित सेना पार्टी की सहारनपुर मंडल अध्यक्ष करीब आधा दर्जन साथियों के साथ गुरुवार को कस्बे की वाल्मीकि बस्ती पहुंचीं। बस्ती में स्थित मंदिर में वाल्मीकि समाज के लोगों को योजना से अवगत कराते हुए योजना का लाभ लेने के लिए उन्होंने फार्म भरने को कहा। अनुदान मिलने की खबर फैलते ही वहां कुछ ही देर में वाल्मीकि समाज की महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। फार्म भरने की एवज में प्रत्येक महिला से 200-300 रुपये वसूली करने की सूचना मिलने पर नागरिक कल्याण समिति के महामंत्री अनुज सैनी वहां पहुंचे। उन्होंने फार्म भरने वाली टीम से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। मामला संज्ञान में लाने पर एसडीएम के निर्देश पर इंस्पेक्टर राजेंद्र नागर ने पुलिस भेजकर उन्हें वहां से वापस भेज दिया। एसडीएम ने बताया कि सरकार की किसी भी अनुदान योजना का फार्म भरने की एवज में पैसा लेना गलत है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी