मंसा देवी मंदिर पर हवन व भंडारे का आयोजन

फलौदा के मेन रोड स्थित मंसा देवी मंदिर परिसर में आयोजित हवन में कई गांव के लोगों ने चतुर्दशी के अवसर पर आहुति दी। पूजा-पाठ के बाद आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आश्विन मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी में सिद्धपीठ मां मंसा देवी मंदिर में शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं ने हवन का आयोजन किया। कस्बे सहित भैसानी हरेटी लखनौती मांडला व बरला आदि गांवों के श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति डाली। श्रवण कुमार धर्मपत्नी अलका शर्मा संग मुख्य यजमान रहे। पंडित संजीव भारद्वाज ने बताया कि हवन के बाद 21 कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। कन्याओं को चुनरी नारियल व उपहार आदि की दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद लिया गया। भंडारे में बनाए गए भोजन से हलवा पूरी सब्जी व खीर का देवी मां को भोग लगाया गया। इस दौरान देव भारद्वाज देवेंद्र भगत डा. मामचंद शर्मा नेत्रपाल त्यागी रामकुमार शर्मा उपदेश त्यागी संचित त्यागी कन्नू विजय शर्मा निखिल कुमार व अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:37 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:37 AM (IST)
मंसा देवी मंदिर पर हवन व भंडारे का आयोजन
मंसा देवी मंदिर पर हवन व भंडारे का आयोजन

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। फलौदा के मेन रोड स्थित मंसा देवी मंदिर परिसर में आयोजित हवन में कई गांव के लोगों ने चतुर्दशी के अवसर पर आहुति दी। पूजा-पाठ के बाद आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आश्विन मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी में सिद्धपीठ मां मंसा देवी मंदिर में शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं ने हवन का आयोजन किया। कस्बे सहित भैसानी, हरेटी, लखनौती, मांडला व बरला आदि गांवों के श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति डाली। श्रवण कुमार धर्मपत्नी अलका शर्मा संग मुख्य यजमान रहे। पंडित संजीव भारद्वाज ने बताया कि हवन के बाद 21 कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। कन्याओं को चुनरी, नारियल व उपहार आदि की दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद लिया गया। भंडारे में बनाए गए भोजन से हलवा, पूरी, सब्जी व खीर का देवी मां को भोग लगाया गया। इस दौरान देव भारद्वाज, देवेंद्र भगत, डा. मामचंद शर्मा, नेत्रपाल त्यागी, रामकुमार शर्मा, उपदेश त्यागी, संचित त्यागी, कन्नू, विजय शर्मा, निखिल कुमार व अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी