क्षेत्र में गुरु नानकदेव प्रकाशोत्सव की धूम

पुरकाजी कस्बे व देहात में गुरु नानकदेव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ हुआ कीर्तन के बाद अरदास हुई। इसके बाद आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:13 PM (IST)
क्षेत्र में गुरु नानकदेव प्रकाशोत्सव की धूम
क्षेत्र में गुरु नानकदेव प्रकाशोत्सव की धूम

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुरकाजी कस्बे व देहात में गुरु नानकदेव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ हुआ, कीर्तन के बाद अरदास हुई। इसके बाद आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे।

पंजाबी कालोनी स्थित गुरुद्वारा श्रीसिंह सभा में नानकदेव जी का 551वां जन्मोत्सव मनाया गया। गुरुद्वारा परिसर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में कस्बा वे देहात से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सरदार सुखपाल सिंह बेदी ने बताया कि सोमवार सुबह कीर्तन हुआ तथा निशान साहिब चढ़ाए गए। गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ हुआ, कीर्तन के बाद अरदास हुई। गुरुद्वारा परिसर में ही लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने खाना बनाने में सहयोग किया। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। खादर के भदौला, मारकपुर व दादोपुर आदि गांवों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान नरेश मिगलानी, सतविद्र सिंह बेदी, रोमी खुल्लर, भावना खुल्लर, वंदना बेदी, गुरशीन, रिकू मेहता, बब्बर बेदी, रोहित खुल्लर, राजू सोढ़ी, ट्विकल व अशोक खुल्लर आदि मौजूद रहे।

अभाविप ने कस्बे में पुस्तकालय बनाने को चेयरमैन को दिया ज्ञापन

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जानसठ कस्बे में छात्रों के लिए पुस्तकालय बनने की मांग करते हुए चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना को ज्ञापन दिया है। चेयरमैन ने शीघ्र ही पुस्तकालय बनवाने का आश्वासन दिया। अभाविप के कपिल कुमार, कर्तिकेय दीक्षित, विवेकपाल, आदित्य, सुमित, सोनित कुमार आदि ने चेयरमैन से मिलकर नगर के मुख्य मार्गो पर युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद व चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाने की भी मांग की।

chat bot
आपका साथी